राजस्थान में कांग्रेस विधायक मलिंगा ने बीजेपी का दामन थामा, बाड़ी से मिल सकता है टिकट, 'आप' यूथ विंग के अध्यक्ष भी BJP में आए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में कांग्रेस विधायक मलिंगा ने बीजेपी का दामन थामा, बाड़ी से मिल सकता है टिकट, 'आप' यूथ विंग के अध्यक्ष भी BJP में आए

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में इस बार चौंकाने वाले दल बदल का खेल लगातार जारी है। रविवार को कांग्रेस के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके साथ ही राजस्थान में आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष अनुराग सिंह बराड़ ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है। उधर खेतड़ी से बीजेपी के पूर्व विधायक दाता राम गुर्जर ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली।

बीजेपी की सदस्यता के लिए कर रहे थे प्रयास

राजस्थान में इस बार बड़े पैमाने पर दल बदल का सिलसिला चल रहा है और बीजेपी इसमें कांग्रेस को मात देती दिख रही है। इसी के तहत रविवार को कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बीजेपी के सदस्यता ले ली। मलिंगा पिछले कई दिनों से बीजेपी की सदस्यता के लिए प्रयास कर रहे थे और इसे लेकर दिल्ली तक में नेताओं से मिल आए थे। आज उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया। वह बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक हैं।

पहले गलत अब सही हो गए

हालांकि, मलिंगा ने पहला चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था और उसके बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन पर कुछ समय पहले बड़ी में सरकारी बिजली कंपनी के सहायक अभियंता के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था और इस मामले की जांच भी चल रही है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने उस समय कांग्रेस पर निशाना भी साधा था लेकिन अब वही विधायक बीजेपी का हिस्सा बन गए हैं।

कांग्रेस से परेशान होकर बीजेपी में आए

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में बहुत ज्यादा परेशान किया गया। मारपीट वाले मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कुछ अनजान लोगों ने अभियंता के साथ मारपीट की है और फिर देर रात मेरा नाम उसे फिर में जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से कई बार कहा कि इस मामले की जांच नए सिरे से कराई जाए लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी। मलिंगा ने कहा कि पार्टी से परेशान होकर ही मैंने बीजेपी का दामन थामा है।

बीजेपी अब मलिंगा को बाड़ी से उम्मीदवार बना सकती है

गौरतलब है कि मलिंगा उन विधायकों में भी शामिल हैं जो पहले तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़े दिखते थे, लेकिन बाद में सचिन पायलट कैंप में चले गए थे। बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक अपना टिकट घोषित नहीं किया है वहीं बीजेपी ने भी अभी यह सीट रोक रखी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी अब मलिंगा को यहां से उम्मीदवार बनाएगी।

'आप'' ईमानदार है ये मेरी गलतफहमी थी

वहीं आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के अध्यक्ष अनुराग सिंह बराड़ ने भी बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कहा कि मैं आम आदमी पार्टी को एक ईमानदार पार्टी मानते हुए इस में शामिल हुआ था, लेकिन यह मेरी गलतफहमी साबित हुई। उधर भारतीय जनता पार्टी से भी पूर्व विधायक दाता राम गुर्जर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। वे खेतड़ी से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं। खेतड़ी से अभी पार्टी ने अपना टिकट घोषित नहीं किया है। यहां अभी पूर्व मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह कांग्रेस के विधायक हैं।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan राजस्थान Congress MLA Malinga joins BJP Malinga can get ticket from Bari 'AAP' youth wing president also joins BJP कांग्रेस विधायक मलिंगा बीजेपी में शामिल मलिंगा को बाड़ी से मिल सकता है टिकट 'आप' यूथ विंग के अध्यक्ष भी BJP में