संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा एक के चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के प्रत्याशी बनने के बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। पूरे प्रदेश में इस सीट की चर्चा है। अब कांग्रेस ने इसमें एक नया तड़का लगा दिया है। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी को यहां चुनाव प्रचार करने के न्यौता भेजा है। कांग्रेस की मंशा है कि ममता यहां पश्चिम बंगाल में जिस तरह बीजेपी को पटखनी दी थी और बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय थे, उसी तरह एक बार विधानसभा एक में आकर उन पर राजनीतिक हमला बोलें।
इस तरह भेजा गया है न्यौता
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंदौर विधानसभा 1 मै प्रचार हेतु आमंत्रित किया है। उन्हें ट्वीट और मेल कर बताया है कि आपके यहां पर विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी की ओर से प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय इंदौर की विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। पत्र में लिखा है कि आप एक दिन का समय इंदौर आने का अवश्य तय करें, साथ ही आपकी पार्टी की ओर से सांसद अभिषेक बैनर्जी, महुआ मित्रा को भी कुछ दिनों के लिए इंदौर प्रचार हेतु भेजें। ताकि इंदौर विधान सभा क्र. 1 की जनता को मालूम हो सके कि किस तरह का झूठ पश्चिम बंगाल मै फैलाने की कोशिश की गई थी और आपके प्रयासों से वहां मंसूबे सफल नहीं हुए।
लोकसभा में हारी, विधानसभा में जीती थी ममता दीदी
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय ही पश्चिम बंगाल के प्रभारी थे, तब वहां बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत हासिल कर ममता बैनर्जी को पटखनी दी थी। इसके बाद पूरी बीजेपी उत्साहित थी कि विधानसभा चुनाव में भी इस बार बीजेपी लौटेगी। विजयवर्गीय ने लगातार पश्चिम बंगाल में मेहनत की, दावा था बहुमत से बीजेपी आ रही है। लेकिन जब साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे आए तो बीजेपी सौ सीट के नीचे सिमट गई। कुल 294 सीट में ममता बैनर्जी तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीट जीती और बीजेपी 77 पर सिमट गई थी।