चुनावी जंग जीतने राजनीतिक दल अपना रहे टोटके, कांग्रेस का भरोसा वचन ही दिलाएगा शासन, बीजेपी कर रही शक्ति पूजा

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
चुनावी जंग जीतने राजनीतिक दल अपना रहे टोटके, कांग्रेस का भरोसा वचन ही दिलाएगा शासन, बीजेपी कर रही शक्ति पूजा

अरुण तिवारी, BHOPAL. इस बार नवरात्र का महापर्व राजनीतिक दलों के लिए कुछ खास है। बीजेपी हो या कांग्रेस सभी वोट के लिए टोटके कर रहे हैं। कांग्रेस ने पहली सूची खास मुहूर्त पर जारी की तो बीजेपी ने चुनाव प्रचार का आगाज खास दरबार में मत्था टेक कर किया। अब विशेष दिन पर कांग्रेस का वचन पत्र आ रहा है। वहीं बीजेपी बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष आयोजन कर रही है। यानी जीत के लिए कुछ भी करेंगे। आइए आपको दिखाते हैं क्या है इन राजनीतिक दलों के धार्मिक टोटके।

कांग्रेस में 9 का फेर :

कांग्रेस की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर जारी हुई। कांग्रेस ने 9 के अंक को खास माना। 9 से नवरात्र, समय भी 9 बजकर 9 मिनट। दूसरी खास बात कि सूची में 144 उम्मीदवारों के नाम यानी 1 प्लस 4 प्लस 4 यानी 9 का अंक। अब इसमें तीसरी खास बात ये है कि ये सूची जिस समय जारी हुई उसका मूलांक भी 9 ही आ रहा है। सूची जारी होने का समय 9 बजकर 9 मिनट, जिसका जोड 18 होता है यानी एक प्लस आठ बराबर नौ। कांग्रेस ने श्राद्ध पक्ष में अपनी सूची जारी नहीं की और नवरात्र के पहले दिन का इंतजार किया।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर विधानसभा 4 में मंधवानी के टिकट पर बोले कैलाश- पाक के लिए कांग्रेस का प्रेम है, सज्जन वर्मा और मंधवानी को पहचानने से इंकार

मंगलवार को वचन पत्र :

उम्मीदवारों की सूची ही नहीं बल्कि कांग्रेस अपना वचन पत्र भी खास दिन जारी कर रही है। कांग्रेस का वचन पत्र मंगलवार को जारी हो रहा है। मंगलवार को कांग्रेस नेता अपने लिए शुभ मानते रहे हैं। कमलनाथ को हनुमान भक्त प्रचारित किया जाता है क्योंकि उन्होंने छिंदवाडा में एक सौ आठ फीट की बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की है। यही कारण है कि मंगलवार को कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी करने जा रही है। कांग्रेस के वचन पत्र में किसान कर्ज माफी, सौ यूनिट बिजली माफ, दो सौ यूनिट हाफ, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए महीने सम्मान निधि, किसानों को पांच हॉर्स पॉवर तक फ्री बिजली, स्कूली बच्चों को पांच सौ रुपए से पंद्रह सौ रुपए तक हर महीने देने का ऐलान शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस के मौजूदा विधायकों पर टिकट का संकट, पहली सूची में नहीं मिली जगह, जीत की संभावना पर ही होगा विचार

बीजेपी की शक्ति पूजा :

कांग्रेस के बाद अब बात करते हैं बीजेपी की। बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुवात दतिया के शक्तिपीठ मां बगलामुखी की पूजा के साथ की। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा पार्टी एक और आयोजन कर रही है। अगले तीन दिनों तक हर मंडल और शक्तिकेंद्रों पर देवी की पूजा अर्चना की जाएगी। हर छह बूथ पर पार्टी ने एक शक्ति केंद्र बनाया है। इसका मकसद हर बूथ पर पार्टी को इक्यावन फीसदी वोट दिलाना है। इस पूजा के दौरान इसका संकल्प भी लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

राजस्थान की राजनीति में रावण का ये फैसला लगाएगा आग, दलित वोटरों को रिझाने वाला दांव

CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी MP Assembly elections मप्र विधानसभा चुनाव Assembly Elections विधानसभा चुनाव कांग्रेस का वचन पत्र Congress promissory note promissory note वचन पत्र political decisions in Navratri नवरात्र में राजनीतिक फैसले