संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश में पहली कैबिनेट मीटिंग में ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला लिया जाएगा। हमारी राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ये कर चुकी है, वहां जातिगत गणना के भी आदेश हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी ये होगा। उन्होंने वर्तमान बीजेपी की शिवराज सरकार को धोखाराज बताया।
बिजली बिल को लेकर घेरा
लांबा ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अगस्त माह में बुंदेलखंड के नौगांव में एक कार्यक्रम में मंच से घोषणा की कि मैं गरीब जनता के जिनके कनेक्शन एक किलोवॉट तक के हैं, उनके बिजली के बिल छोड़ता हूं और समीक्षा करके बढ़े हुए बिल मैं भरूंगा अर्थात शिवराज सरकार भरेगी। इसके बाद मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग ने 1 सितम्बर 2023 को एक आदेश जारी दिया। बेईमानी यहीं से शुरू हो गई बिल माफी की बजाय 1 किलोवॉट तक के सभी उपभोक्ताओं के बिलों की राशि को टेंपरेरी तौर से स्थगित (यानी अस्थगित) कर दिया। एक फूटी कौड़ी का बिल माफ नहीं किया और एक उपभोक्ता का एक पैसे का बिल माफ नहीं हुआ। साथ ही तीनों विद्युत वितरण कंपनियों अर्थात पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों ने एक किलोवॉट के लगभग 80 से 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं के भार को 2 किलोवॉट कर दिया, ऐसे तकरीबन 18-20 लाख उपभोक्ता हैं। ये इसलिए किया ताकि शिवराज सिंह द्वारा टेंपरेरी बिल स्थगन करने का लाभ भी गरीब परिवारों को न मिल सके।
3.83 लाख उपभोक्ताओं को सूचित नहीं किया
अलका लांबा ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन 21 जिलों के 38 डिवीजन के डेटा का जब अध्ययन किया तो ये पाया कि 3 लाख 85 हजार 953 उपभोक्ताओं को सूचित किए बगैर उनके भार की वृद्धि कर 2 किलोवॉट कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए..
पीसीसी चीफ कमलनाथ की 4 साल में कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपए बढ़ी, जबकि सालाना आय करीब 38 लाख रुपए घटी
मंत्री सिलावट सहित सभी को घेरा
लांबा ने मंत्री तुलसी सिलावट जो पहले कांग्रेसी थे, उन्हें खास तौर पर घेरा और उन पर मिलावटखोरों से मिले होने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि सरकार बनने पर सभी भ्रष्टाचार के मामले खोले जाएंगे जो, अभी फाइलों में दबे हैं और सभी को सजा मिलेगी। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, सच सलूजा, प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला, अमीनुल खान सूरी, संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया, विवेक खंडेलवाल, अनूप शुक्ला, आनंद जैन कासलीवाल आदि मौजूद रहे।