पीसीसी चीफ कमलनाथ की 4 साल में कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपए बढ़ी, जबकि सालाना आय करीब 38 लाख रुपए घटी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पीसीसी चीफ कमलनाथ की 4 साल में कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपए बढ़ी, जबकि सालाना आय करीब 38 लाख रुपए घटी

BHOPAL. मप्र पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में अपना नामांकन जमा कराया। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नामांकन जमा करने के लिए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली श्याम टॉकीज राम मंदिर से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नामांकन जमा किया। इसके बाद मानसरोवर कॉप्लेक्स में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर खूब हमला बोला। कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

अब परिवर्तन का समय आ गया हैः कमलनाथ

नामांकन दाखिल करने के बाद मानसरोवर कांप्लेक्स में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संबोधित किया। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर रहे। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब परिवर्तन का समय आ गया है। इस जुमलेबाज सरकार को हटाना है और जनता के विश्वास भरी कांग्रेस को लाना है। इससे पहले उन्होंने 2019 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद छिंदवाड़ा विधानसभा से ही उपचुनाव लड़ा था। उस समय उन्होंने विवेक बंटी साहू को चुनाव हराया था।

2018 के शपथ पत्र के अनुसार कमलनाथ की सालाना आय 1.38 करोड़

कमलनाथ ने पिछले विधानसभा चुनाव में दाखिल अपने शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास छिंदवाड़ा में 36 करोड़ से ज्यादा की खेती की जमीन है। शपथ-पत्र के अनुसार कमलनाथ और उनकी पत्नी अलकानाथ के पास 124 करोड़ की संपत्ति थी। नकुलनाथ करीब 656 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक थे। अलकानाथ के पास गोल्ड डायमंड और स्टोन की 2.20 करोड़ की ज्वेलरी थी। कमलनाथ ने अपनी सालाना आय 1.38 करोड़ और पत्नी अलकानाथ की आय 96 लाख रु. सालाना बताई थी। शपथ पत्र के अनुसार नकुलनाथ करीब 656 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक थे, जबकि नकुल की पत्नी प्रिया नाथ के पास 2 करोड़ 30 लाख की संपत्ति थी।

अलकानाथ की चल संपत्ति कमलनाथ से 6 गुना ज्यादा

पीसीसी चीफ और छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार कमलनाथ के पास पत्नी अलकानाथ से 10 करोड़ रु. ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि, चल संपत्ति जैसे बैंक डिपॉजिट, शेयर्स और बॉन्ड और आभूषण आदि के मामले में अलकानाथ की संपत्ति कमलनाथ से 6 गुना ज्यादा है। कमलनाथ ने गुरुवार को छिंदवाड़ा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान चुनाव आयोग के सामने पेश किए गए शपथ पत्र में संपत्ति का ब्योरा दिया है।

सालाना आय में कमी

नामांकन के दौरान पेश किए गए हलफनामे के अनुसार कमलनाथ की साल 2018-19 में सालाना आय थी 1 करोड़ 17 लाख 4 हजार 808 रु. और साल 2022-23 में सालाना आय बताई गई 78 लाख 73 हजार 24 रु.। वहीं अलकानाथ की 2018-19 में सालाना आय थी 2 करोड़ 62 लाख 88 हजार 242 रु. और 2022-23 में आय बताई गई 1 करोड़ 15 लाख 95 हजार 172 रु.।

अलकानाथ के पास 6 गुना ज्यादा चल संपत्ति

2023 के चुनाव में पेश किए हलफनामे के मुताबिक कमलनाथ के पास कुल चल संपत्ति है 7 करोड़ 13 लाख 12 हजार 774 रु. इसमें 3 लाख 30 हजार 850 रु. नगद है बाकी पैसा बैंक अकाउंट और एफडी के रूप में जमा है। कमलनाथ ने बॉन्ड्स और शेयर में करीब 15 लाख 73 हजार रु. का भी निवेश किया है। पत्नी अलकानाथ की चल संपत्ति कमलनाथ से करीब 6 गुना ज्यादा है। शपथ पत्र के मुताबिक अलकानाथ के पास 45 करोड़ 95 लाख 46 हजार 656 रु. की चल संपत्ति है। नगद करीब 30 हजार रु. है और बाकी पैसा बैंक अकाउंट, बॉन्ड और शेयर के रूप में इनवेस्ट किया गया है।

अलकानाथ के पास 1 किलो सोना

चल संपत्ति में इसके अलावा कमलनाथ के पास 300 ग्राम सोना जिसकी कीम 16 लाख 60 हजार रु. है और अलकानाथ के पास करीब 1 किलो सोना है जिसकी कीमत 3 करोड़ 33 लाख 86 हजार 867 रु. बताई गई है।

कमलनाथ की अचल संपत्ति अलकानाथ से ज्यादा

जहां तक अचल संपत्ति की बात करें तो कमलनाथ के पास अचल संपत्ति के रूप में छिंदवाड़ा के शिकारपुर और इमलीखेड़ा में 28 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है जिसकी बाजार कीमत करीब 29 करोड़ रु. बताई गई है। वहीं दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है जिसकी बाजार कीमत करीब 35 करोड़ रु. बताई गई है इस तरह से कमलनाथ ने 64 करोड़ रु. की अचल संपत्ति घोषित की है वहीं अलकानाथ ने अचल संपत्ति के रूप में 16 करोड़ 56 लाख 60 हजार रु. घोषित किए हैं..

इस तरह से कमलनाथ ने करीब 132 करोड़ रु. की कुल (चल और अचल) संपत्ति घोषित की है, जबकि 2019 में छिंदवाड़ा सीट से लड़े गए उपचुनाव के दौरान कमलनाथ की कुल संपत्ति (चल और अचल) 124 करोड़ रु. घोषित की गई थी। इस तरह से कुल संपत्ति में 8 करोड़ का इजाफा हुआ है।

MP News एमपी न्यूज Kamal Nath filed nomination Kamal Nath's total assets increased by Rs 8 crore Kamal Nath's annual income decreased by Rs 38 Alkanath's assets increased 6 times कमलनाथ ने भरा नामांकन कमलनाथ की कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपए बढ़ी कमलनाथ की संपत्ति सालाना आय 38 रुपए घटी अलकानाथ की संपत्ति 6 गुना ज्यादा