यूपी की घोसी सीट पर SP फिर काबिज, उत्तराखंड और त्रिपुरा में BJP को मिली जीत, झारखंड में JMM, बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस विजयी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
यूपी की घोसी सीट पर SP फिर काबिज, उत्तराखंड और त्रिपुरा में BJP को मिली जीत, झारखंड में JMM, बंगाल में TMC और केरल में कांग्रेस विजयी

NEW DELHI. 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी ने उत्तराखंड और त्रिपुरा में जीत दर्ज की है। झारखंड में JMM, पश्चिम बंगाल में TMC, केरल में कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई है। यहां I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी (SP) के

सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की है। सुधाकर ने बीजेपी के दारा सिंह को 42672

वोटों से हराया है।

उत्तराखंड और त्रिपुरा में BJP को मिली जीत

त्रिपुरा में धनपुर, बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी जीत गई है। बागेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया हैं। बॉक्सानगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी तफ्फजल हुसैन ने 30 हजार 237 वोटों से जीत दर्ज की। धनपुर सीट पर बीजेपी के बिंदू देबनाथ ने 18 हजार 871 वोटों से जीत दर्ज की।  

केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल में  I.N.D.I.A की जीत

बंगाल में TMC, केरल में कांग्रेस और झारखंड में I.N.D.I.A अलायंस से JMM ने जीत दर्ज की है। झारखंड की डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्रत्याशी बेबी देवी 17 हजार 100 वोटों से जीत गई हैं, बेबी देवी ने आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी को हराया हैं। वहीं AIMIM के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी तीसरे नंबर रहे। पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी ने जीत हासिल की।

इन 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीट- घोसी (यूपी), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर I.N.D.I.A गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है। बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

उपचुनावों का आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर असर

इन उपचुनावों को विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिसका आगामी राज्य विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों पर प्रभाव पड़ने की संभावना भी है। जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर सीट शामिल हैं। सबसे अधिक किसी सीट पर नजर है तो वह है यूपी की घोसी सीट और झारखंड की डुमरी सीट, जहां INDIA गठबंधन एकजुट दिखा है।

7 assembly by-elections in 6 states counting of votes continues in the by-elections BJP won both the seats in Tripura SP in Ghosi and JMM ahead in Dumri 6 राज्यों में 7 विधानसभा के उपचुनाव उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी त्रिपुरा में दोनों सीटें बीजेपी ने जीतीं घोसी में सपा तो डुमरी में JMM आगे