BHOPAL. आज भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयर शो का आयोजन किया गया। इस शो को देश का सबसे बड़ा एयर शो भी कहा जा रहा है। बता दें कि इस शो का आयोजन राजधानी भोपाल के वोट क्लब यानि की बड़ा तालाब में हुआ। इस शो को देखने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस एयर शो में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आना था, लेकिन किसी कारण बस वे नहीं आ सके।
एयर शो करीब 1 घंटे 40 मिनट तक चला
वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस मध्य प्रदेश वासियों के लिए काफी अहम रहा। क्योंकि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार वाटर लेवल के ऊपर एयर शो का आयोजन किया जा रहा था। बता दें कि ये एयर शो करीब 1 घंटे 40 मिनट तक चला। इस दौरान यहां पर हेलिकॅाप्टर चिनूक, फाइटर जेट, सुखोई, तेजस, सूर्य किरण सहित 65 विमानों ने बड़ा तालाब के ऊपर अपना करतब दिखाया।
हवा में बनाया त्रिशूल
इस शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग बड़ा तालाब के पास पहुंचे। इस दौरान दर्शक उस वक्त रोमांच से भर गए जब हवा में विमानों ने करतब दिखाते हुए त्रिशूल को बनाया।भोजेश्वर महादेव के सम्मान में एयरक्राफ्ट्स ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया। बता दें कि इस त्रिशूल को सुखोई और तेजस विमान ने बनाया। सेना के इस शौर्य की झलक देखकर वहां पर उपस्थित लोग झूम उठे और लोगों ने त्रिशूल के इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया। इस रोमांच को देखने के लिए VIP रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ रही। घरों और होटलों की छतों से लोगों ने शो देखा
ऐसे दिखाए करतब
इस एयर शो में गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट IL-78 ने दो M-2000 विमानों में हवा में फ्यूल भरा। दो चिनूक हेलिकॉप्टर्स ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ही ऊपर पोजिशन होल्ड की। इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए। तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। इनके गर्जन से आकाश गूंज उठा। 9 सूर्य किरण विमानों ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया।
मनुआभान टेकरी से उड़े 4 चेतक हेलिकॉप्टर्स
एयर शो में सबसे पहले MI-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की। मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलिकॉप्टर्स के उड़ान भरने के बाद ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर्स उड़े। इस बीच सुबह 10.17 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह के साथ एयर-शो देखने पहुंचे। पृथ्वी फॉर्मेशन में C-130J सुपर हर्कुलस, AN-32 विमानों ने भी करतब दिखाए। 5 जगुआर एयरक्राफ्ट्स ने शमशीर फॉर्मेशन बनाया तो सारंग टीम के 4 HAL ध्रुव हेलिकॉप्टर्स ने हवा में दिल का शेप बनाया।
बड़े तालाब के आसपास जाम की स्थिति रही
एयर शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। शो के बाद लौट रही भीड़ की वजह से बड़े तालाब के आसपास के इलाके में जाम की स्थिति बन गई। कमला पार्क, वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, राजा भोज सेतु पर हजारों लोग इस जाम में फंसे रहे। गाड़ियां भी रेंग-रेंगकर बढ़ीं। ट्रैफिक पुलिस को इसे सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इंडियन एयरफोर्स को पसंद आया भोपाल
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि एयर शो की थीम 'पावर बियोंड बाउंड्रीज' रही। उन्होंने कहा, 'हम हर साल नए शहर में शो करते हैं। इस बार भोपाल आए। भोपाल अच्छा शहर है। वायु सेना को पसंद आया। फाइटर प्लेंस को बर्ड्स से दिक्कत होती है। सर्वे के अनुसार यहां स्टैंडर्ड हाइट्स पर कम बर्ड्स मिले। यह एयर शो के लिए अच्छा रहा।'