450 रुपए वाली सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ आज, CM शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ से करेंगे शुभारंभ

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
450 रुपए वाली सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ आज, CM शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ से करेंगे शुभारंभ

BHOPAL. मध्य प्रदेश में अब उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी राहत है। अब प्रदेश में लाड़ली बहनों को हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि वे लाड़ली बहनों को सिर्फ सावन महीने में ही नहीं बल्कि हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की योजना के अंतर्गत 450 रुपए के गैस सिलेंडर के लिए आज शुक्रवार (15 सितंबर) से फॉर्म भरे जाएंगे। हालांकि इसके लिए महिला के नाम पर पहले से गैस कनेक्शन होना जरूरी है। 450 रुपए वाली सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ आज सीएम शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ से करेंगे। सरकार ने साफ कर दिया है कि लाड़ली बहना और उज्जवला योजना के बहनों को लाभ तभी मिलेगा, जब उनके नाम से गैस सिलेंडर होगा।

ये खबर भी पढ़िए....

मध्यप्रदेश में हनीट्रैप मामले में आरोपी आरती पर बेंगलुरु में FIR, गहने और नकदी चोरी करने का आरोप, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ आज

1 सितंबर से गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिए जा रहे है। इसके लिए फॉर्म वहीं भरे जाएंगे जहां लाड़ली बहना के फॉर्म भरे गए थे। बता दें, गैस एजेंसी पर आपको 450 रुपए गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। आपको एजेंसी पर गैस सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी। सिलेंडर लेने के बाद बाकी के राशि अगर आप पात्र होंगे तो आपके खाते में आ जाएंगी। जैसे मान लीजिए आपने गैस सिलेंडर के लिए एजेंसी में 1000 रुपए का भुगतान किया है। सरकार की तरफ से घोषणा की गई है कि आपको 450 रुपए में सिलेंडर मिलेंगे। इस हिसाब से आपने एजेंसी पर 550 रुपए ज्यादा दिए हैं। अगर आप पात्र होंगे तो ये 550 रुपए आपके खाते में वापस क्रेडिट हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए....

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में धोती-सोला पहनकर मिलेगा प्रवेश, महिलाओं के लिए साड़ी अनिवार्य, आम श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू

एक महीने में सिर्फ एक गैस सिलेंडर मिलेगा

महीने में उज्जवला और लाड़ली बहना योजना के पात्रता को एक ही गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। अगर आप एक महीने में एक से ज्यादा गैस सिलेंडर लेते है तो आपको उसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

पात्रता

ऐसी बहनों को पात्रता होगी, जो पहले से गैस कनेक्शनधारी हों।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लाभार्थी बहनें भी पात्र होंगी।

पंजीयन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर पंजीयन होगा।

सिर्फ दो दस्तावेज जरूरी होंगे, एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी।

पंजीयन उन सभी केंद्रों पर होगा, जहां पर लाड़ली बहना योजना का पंजीयन हुआ था।

शासन ऑयल कंपनी से पात्र बहनों की जानकारी लेकर, उसका प्रदर्शन 25 सितंबर को पोर्टल पर करेगा।

बहनों की समस्या के लिए शिकायत निवारण एप्लीकेशन भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

रिफंड की जाएगी राशि

पात्रताधारी बहनों को हर महीने एक ही गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।

लाड़ली बहना ऑयल कंपनी से कंपनी की दर पर गैस रीफिल कराएंगी। 450 के ऊपर की राशि बहनों के बैंक खाते में रिफंड की जाएगी।

सावन महीने, 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रीफिल कराने वाली बहनों को भी राशि उनके बैंक खातों में दी जाएगी।

MP News एमपी न्यूज CM Shivraj Singh Chauhan CM शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Ladli Brahmin Scheme Prime Minister Ujjwala Scheme Launch of Cylinder Refilling Scheme मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ