हरदा में दलित परिवार को मंदिर में एंट्री से रोका, पुजारी ने दी गालियां, ग्रामीण बोला- जल चढ़ाने से पंडित नहीं बन जाओगे, वही रहोगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हरदा में दलित परिवार को मंदिर में एंट्री से रोका, पुजारी ने दी गालियां, ग्रामीण बोला- जल चढ़ाने से पंडित नहीं बन जाओगे, वही रहोगे

अखिलेश मालवीय, HARDA. हरदा के रातातलाई गांव में दलित परिवार की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया। पुजारी ने दलित परिवार के साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद दलित परिवार ने पुलिस से शिकायत करके FIR की मांग की। रातातलाई कृषि मंत्री कमल पटेल का गृह ग्राम है।

पहले बाहर से ही जल चढ़ाता था दलित परिवार

जानकारी के मुताबिक पहले दलित परिवार मंदिर के बाहर से ही जल चढ़ाते थे। वे मंदिर के अंदर स्वयं ही प्रवेश नहीं करते थे। आज जब महिलाओं ने मंदिर में एंट्री करने की कोशिश की तो पुजारी ने इसका विरोध किया। इसके बाद महिलाओं के परिवार के लोग आ गए, जिनके साथ पुजारी ने गाली-गलौज की।

एक ग्रामीण ने ही फेंकी पूजा की थाली

पीड़ित महिला ने बताया कि वे मंगलवार को ग्राम रातातलाई में अहिरवार समाज की कुछ महिलाओं और अपने बेटे के साथ सार्वजनिक बजरंग मंदिर और शीतला माता मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने गई हुई थी। इस एक ग्रामीण नारायण ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका और गाली-गलौज की। उसने पूजा की थाली भी फेंक दी।

ये खबर भी पढ़िए..

मध्यप्रदेश के स्कूलों में भी धर्म के नाम पर हो रहा भेदभाव, इंदौर-शाजापुर में तिलक पर आपत्ति, दमोह में धर्मांतरण का मामला

'जल चढ़ाने से पंडित नहीं बन जाओगे, जो हो वही रहोगे'

वायरल वीडियो में एक अन्य ग्रामीण नारायण भी पुजारी की बातों का समर्थन करता नजर आया। नारायण का दलित परिवार से कहना था कि जल चढ़ाने से पंडित नहीं बन जाओगे, जो हो वही रहोगे। उस शख्स ने भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद से अहिरवार समाज में आक्रोश है। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

दलित परिवार को रोका हरदा में जातिगत भेदभाव complaint to police priest abused Dalit family stopped from entering the temple Caste discrimination in Harda पुलिस से शिकायत पुजारी ने दी गालियां मंदिर में एंट्री से रोका