भोपाल में लिफ्ट लगाने के दौरान हादसा, आईएएस प्रभांशु कमल के घर में एलीवेटर कर्मचारी की मौत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में लिफ्ट लगाने के दौरान हादसा, आईएएस प्रभांशु कमल के घर में एलीवेटर कर्मचारी की मौत

BHOPAL. भोपाल की पॉश कॉलोनी चूनाभट्टी में लिफ्ट लगाने के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हाईप्रोफाइल आईएएस प्रभांशु कमल के घर में एलिवेटर कंपनी के कर्मचारी राजकुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि फाइन स्टार कंपनी लिफ्ट लगाने का कार्य करवा रही थी इसमें अनट्रेंड मजदूरों से करवाया जा रहा था और अब पूरे घटनाक्रम पर लीपापोती की जा रही है।

एमपीईएसबी के चेयरमैन भी रह चुके है प्रभांशु कमल

बता दें कि लिफ्ट लगाते समय हादसे में राजकुमार नाम के कर्मचारी की मौत हुई है। कंफर्ट लेक चालेट चूनाभट्टी श्रीवास्तव होम में हादसा हुआ है। आनन-फानन में प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर मृतक राजकुमार के शव को रवाना किया गया। हादसे में गई जान को लेकर लीपापोती की जा रही है। फाइन स्टार कंपनी लिफ्ट लगाने का काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि अनट्रेंड मजदूरों से काम कराया जा रहा था। प्रभांशु कमल एमपीईएसबी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

आईएएस के घर एलीवेटर कर्मचारी की मौत आईएएस प्रभांशु कमल लिफ्ट लगाने के दौरान हादसा elevator employee at IAS's house death of IAS Prabhanshu Kamal accident while installing lift Bhopal भोपाल