मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बोले- मोदी ने देश और शिवराज ने प्रदेश को लूटा, चार दिन में छापा पड़ने का किया दावा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बोले- मोदी ने देश और शिवराज ने प्रदेश को लूटा, चार दिन में छापा पड़ने का किया दावा

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी पीसी शर्मा और नरेला से प्रत्याशी मनोज शुक्ला के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता बेहद नाराज है। प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है। 20 साल से शिवराज और बीजेपी ने मतदाताओं को ठगा है। गरीब लोगों को ठगा है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और शिवराज ने प्रदेश को लूटा है। इस देश में सिर्फ 70 परिवार के पास आधा पैसा होने और मप्र में चार दिन में छापा पड़ने की बात पूर्व सीएम ने कही।

शिवराज को सबसे बड़ा झूठा कहा

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सबसे बड़ा झूठा कहा। उन्होंने कहा कि ये लोग हर माह जनता से 10 हजार रुपए ले रहे हैं। अब कह रहे हैं कि एक हजार रुपए खाते में डाल रहा हूं और तीन हजार तक कर दूंगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 400 की गैस टंकी अब दो रुपए कम करके 950 में दे रहे, बिजली के 100 रुपए के बिल की जगह तीन से चार हजार रुपए वसूल रहे, खाने का तेल महंगा कर दिया। इन्होंने महंगाई करके हर परिवार का बजट बढ़ा दिया। यह एक तरह से ठगी कर रहे हैं और अब चुनाव आया तो कुछ राशि देकर फिर ठगी कर रहे हैं।

प्रदेश में चार दिन में पड़ेंगे छापे

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि मध्य प्रदेश में चार दिन में छापे पड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह अभी कर्मचारी और अधिकारी को धमका रहे हैं। अब राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में छापे डलवाने वाले हैं। उन्होंने दावा किया कि अगले चार दिन में प्रदेश में एजेंसियां छापे मारने वाली हैं। पूर्व सीएम ने प्रदेश की स्काई योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजना में जितना लाभ हितग्राहियों को नहीं हुआ। उससे 10 गुना लाभ विज्ञापन एजेंसियों को हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें भी कुछ प्रतिशत भाजपा नेताओं के पास चला गया। कांग्रेस नेता ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की विचारधारा कभी खत्म नहीं होगी, क्योंकि यह सनातनी विचारधारा है।

हमें कोई चुनाव नहीं हरा सकताः दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे पब्लिक मीटिंग नहीं करेंगे। वह मंडल, सेक्टर के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम पोलिंग बूथ पर चुनाव लड़ लें तो हमें कोई चुनाव नहीं हरा सकता। उन्होंने कहा कि हम हवाबाजी नहीं जमीन पर चुनाव लड़ेंगे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी के आने के बाद कांग्रेस ने जमीनी संगठन तैयार किया है। वही जमीनी संगठन चुनाव लड़ता है।

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज former Chief Minister Digvijay Singh पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह Modi looted the country and Shivraj looted the state Digvijay claimed to conduct raid in 4 days मोदी ने देश और शिवराज ने प्रदेश को लूटा दिग्विजय ने 4 दिन में छापा पड़ने का किया दावा