/sootr/media/post_banners/9c376efe2dff718c8700e2e6405253fec817692ef7ee120ed21e5d6ee66618e8.jpg)
BHOPAL. छतरपुर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रशासन की कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद धरना खत्म कर दिया है। हम परिवार के साथ अब भी हैं। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरने पर पुनर्विचार कर सकते हैं।
अब यहां से सीधे रहली जाऊंगाः दिग्विजय
वोटिंग वाले दिन राजनगर सीट से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के साथी सलमान खान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत 20 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा, अब यहां से सीधे रहली जाऊंगा। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल की छह गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। कई कार्यकर्ताओं के हाथ पैर तोड़ दिए हैं। इसलिए अभी मैं भोपाल नहीं जाऊंगा।
अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करेंगे और न्याय लेकर रहेंगेः कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राजनगर हत्याकांड, रहली में कांग्रेस प्रत्याशी के ऊपर हमले के अलावा भिंड में दलित का घर जलाने के मामले में कार्रवाई न होने पर प्रशासन को चेतावनी दी है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- आखिर कौन है, जो हत्यारों को बचा रहा है और किसके इशारे पर पुलिस और प्रशासन चुप्पी साध कर बैठा है? मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि पूरी पार्टी एक-एक कार्यकर्ता के पीछे खड़ी है। हम एकजुट होकर इस अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करेंगे और न्याय लेकर रहेंगे।
बीजेपी प्रत्याशी झूठ बोल रहा हैः पियूश बबेले
पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशी के दो वीडियो जारी कर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बबेले ने सोशल मीडिया पर लिखा कि छतरपुर के राजनगर से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया की गाड़ी से कुचलकर कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की घटना के बाद दो वीडियो सामने आए है। उन्होंने लिखा कि एक वीडियो में पटेरिया कह रहे है कि वो घटना स्थल पर नहीं था। सुबह उठा तो घटना का पता चला। जबकि दूसरे वीडियो में में कह रहा है कि वो घटना स्थल पर मौजूद था। उन्होंने आगे लिखा कि इससे पता चला है कि बीजेपी प्रत्याशी कितना झूठ बोल रहा है।
प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को यहां बुलाना पड़ेगाः दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जिन पर हत्या की एफआईआर दर्ज हुई है, उनको अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? कोई और होता तो अब तक उनके मकान गिरा दिए जाते। मैं पीड़ित परिवार के साथ कल भी था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा। मामले में सबसे पहले गिरफ्तारी की जाए और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।' दिग्विजय सिंह ने मृतक के परिवार को गोद लेने की भी बात कही। अगर गिरफ्तारी नहीं होती तो मुझे मजबूरन प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को यहां बुलाना पड़ेगा।
यह चुनाव को प्रभावित करने की साजिशः वीडी शर्मा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि सामान्य तौर पर झड़प हुई थी। खुद कमलनाथ जी कह रहे हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उसके बाद भी बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। मतदान के 2 घंटे बचे थे, यह केवल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया। हमने चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन को शिकायत की है। वहीं राजनगर थाना प्रभारी संदीप खरे का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। कोई भी आरोपी न घर पर है, न उनके दूसरे ठिकाने पर हैं। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है।