मध्यप्रदेश में सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने के लिए 25 कदम की दूरी, इन सीटों पर जीत से ही बनेगी सूबे की सरकार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने के लिए 25 कदम की दूरी, इन सीटों पर जीत से ही बनेगी सूबे की सरकार

अरुण तिवारी, BHOPAL. विधानसभा चुनाव के पहले आए एग्जिट पोल ने सबको कन्फ्यूजन में डाल दिया है। अलग-अलग एजेंसी के आंकड़े अपनी अलग कहानी बता रहे हैं। कहीं बीजेपी की सरकार बताई जा रही है तो कहीं कांग्रेस की सरकार बनाई जा रही है। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये कन्फ्यूजन कहां है। ये कन्फ्यूजन पैदा कर रही हैं प्रदेश की वे 25 विधानसभा सीटें जहां पर परिणाम का अनुमान कोई नहीं लगा पा रहा है। राजनीतिक पंडित भी इन इन सीटों पर परिणाम बताने में नाकाम हैं। इन सीटों पर इतना कड़ा और करीब का मुकाबला है कि अंदाजा नहीं लगाया जा रहा। मतलब साफ है कि सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने के लिए इन पच्चीस सीढ़ियों की दूरी है। जो भी ये दूरी पार करेगा वही बनाएगा सरकार।

इन सीटों पर असमंजस की स्थिति...

  • गोहदः लाल सिंह आर्य- बीजेपी, केशव देसाई- कांग्रेस
  • ग्वालियर साउथः नारायण सिंह कुशवाह- बीजेपी, प्रवीण पाठक- कांग्रेस
  • भितरवारः मोहन सिंह राठौर- बीजेपी, लाखन सिंह यादव- कांग्रेस
  • दतियाः नरोत्तम मिश्रा- बीजेपी, राजेंद्र भारती- कांग्रेस
  • बीनाः महेश राय- बीजेपी, निर्मला सप्रे- कांग्रेस
  • बंडाः वीरेंद्र सिंह लंबरदार- बीजेपी, तरबर सिंह- कांग्रेस
  • होशंगाबादः सीतासरन शर्मा- बीजेपी, गिरिजाशंकर शर्मा- कांग्रेस
  • पिपरियाः ठाकुरदास नागवंशी- बीजेपी, वीरेंद्र वेलवंशी- कांग्रेस
  • नरसिंहगढ़ः मोहन शर्मा- बीजेपी, गिरीश भंडारी- कांग्रेस
  • पवईः प्रहलाद लोधी- बीजेपी, मुकेश नायक- कांग्रेस
  • सतनाः गणेश सिंह- बीजेपी, सिद्धार्थ कुशवाह- कांग्रेस
  • नागौदः नागेंद्र सिंह- बीजेपी, रश्मि पटेल- कांग्रेस
  • सिहावलः विश्वामित्र पाठक- बीजेपी, कमलेश्वर पटेल- कांग्रेस
  • बड़वाराः धीरेंद्र सिंह- बीजेपी, विजय राघवेंद्र सिंह- कांग्रेस
  • खातेगांवः आशीष शर्मा- बीजेपी, दीपक जोशी- कांग्रेस
  • बागलीः मुरली भंवरा- बीजेपी, गोपाल भोंसले- कांग्रेस
  • बुरहानपुरः अर्चना चिटनिस- बीजेपी, सुरेंद्र सिंह शेरा- कांग्रेस
  • बड़वाहः सचिन बिरला- बीजेपी, नरेंद्र पटेल- कांग्रेस
  • खरगौनः बालकृष्ण पाटीदार- बीजेपी, रवि जोशी- कांग्रेस
  • मनावरः शिवराम कन्नौज- बीजेपी, हीरा अलावा- कांग्रेस
  • बदनावरः राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव- बीजेपी, भंवरासिंह शेखावत- कांग्रेस
  • मंडलाः संपत्तिया उइके- बीजेपी, अशोक मर्सकोले- कांग्रेस
  • महिदपुरः बहादुर सिंह चौहान- बीजेपी, दिनेश जैन- कांग्रेस
  • आलोटः चिंतामणि मालवीय- बीजेपी, मनोज चावला- कांग्रेस
  • मनासाः अनिरुद्ध मारु- बीजेपी, नरेंद्र नाहटा- कांग्रेस

बीजेपी को सरकार बनाने का भरोसा

बीजेपी को सरकार बनाने का पूरा भरोसा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कहीं कोई कांटे का मुकाबला नहीं है।

कांग्रेस ने नकारे एग्जिट पोल

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार बनाने वाले एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया। कमलनाथ ने सभी कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर कहा है कि वे किसी असमंजस में न आएं और मतगणना पर पूरा ध्यान दें। कांग्रेस कहती है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता ने अपना वोट दे दिया है। परिणाम भी सबके सामने आने वाले हैं।

कुल मिलाकर इस बार का चुनाव इन अनिश्चय भरा हो गया है जिसका अनुमान नहीं लगाया जा रहा है। एक बात जरूर इस चुनाव में कही जा रही है कि परिणाम जो भी होगा वो चौंकाने वाला होगा।

Madhya Pradesh MP News ये सीटे जीतेगी तो बनेगी सरकार सत्ता तक पहुंचने के लिए 25 कदम की दूरी सत्ता का सिंहासन if these seats are won then government will be formed distance of 25 steps to reach power the throne of power एमपी न्यूज मध्यप्रदेश