वोट मांगकर शर्मिंदा न करें, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कई घरों में लगे पोस्टर, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लगाए गए पोस्टर

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
वोट मांगकर शर्मिंदा न करें, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कई घरों में लगे पोस्टर, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लगाए गए पोस्टर

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. वोट मांग कर शर्मिंदा न करें, हमने फिर से अपने लखन भैया को चुन लिया है, यह मजमून उन पोस्टर्स में लिखा गया है जो जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कई घरों पर नजर आ रहे हैं। प्रतिद्वंदियों को संदेश देने के लिए इस तरह के पोस्टर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के घरों पर लगाए गए हैं।

प्रत्याशी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं

यहां से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक लखन घनघोरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी की ओर से अंचल सोनकर मैदान में है। जनता का समर्थन हासिल करने दोनों ही प्रत्याशी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन अब यहां की चुनावी लड़ाई पोस्टर में भी नजर आ रही है।

मुस्लिम मतदाता निभाते हैं निर्णायक भूमिका

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हमेशा मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं इस बार भी पूर्व विधानसभा की जीत हार में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका अहम होगी, यहां करीब 80 से 90 हजार मतदाता मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं लिहाजा इनका समर्थन हासिल करने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जबरदस्त तरीके से जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं, आमतौर पर मुस्लिम मतदाता कांग्रेस का ही साथ देते रहे हैं, लेकिन इस बार इनको अपने पाले में करने के लिए बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इसी सीट से MIMIM का प्रत्याशी मैदान में

पूर्व विधानसभा क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। पार्टी ने पहले कांग्रेस में रहे गजेंद्र सोनकर 'गज्जू' को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। क्षेत्र में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के चलते एआईएमआईएम इस क्षेत्र से किस्मत आजमा रही है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 246756 है, इनमें से 124936 पुरुष मतदाता है तो महिला मतदाताओं की संख्या 121785 है।

Jabalpur जबलपुर do not embarrass yourself by asking for votes East assembly constituency posters put up in many houses posters in support of Congress candidate वोट मांगकर शर्मिंदा न करें पूर्व विधानसभा क्षेत्र कई घरों में लगे पोस्टर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पोस्टर