मध्यप्रदेश के इस हाइवे से नवंबर-दिसंबर के 8 दिनों में भूलकर भी न गुजरें, गोलीबारी की चपेट में आ सकते हैं आप !

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के इस हाइवे से नवंबर-दिसंबर के 8 दिनों में भूलकर भी न गुजरें, गोलीबारी की चपेट में आ सकते हैं आप !

KHARGONE. मध्यप्रदेश के महू-मंडलेश्वर स्टेट हाइवे से नवंबर-दिसंबर के 8 दिनों तक गुजरना खतरे से खाली नहीं होगा। 8 दिनों तक जाम रोड बंद रहेगा। आर्मी यहां पर गोलीबारी करेगी, इसलिए इसे बंद रखा जाएगा। आर्मी ने अलर्ट जारी किया है।

गोलीबारी का शिकार हो सकते हैं आप

8 दिनों तक आर्मी के जवान यहां पर गोलीबारी करेंगे। इस रास्ते पर किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। इस रास्ते से गुजरने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि कब ये रोड बंद रहेगा।

ये खबर भी पढ़िए..

रेलवे ने आपकी जिंदगी से किया खिलवाड़ ! पिछले 5 सालों में 995 लोको पायलट ने शराब पीकर चलाई ट्रेन

किस एरिया में होगी फायरिंग

द इन्फेंट्री स्कूल महू के लेटर के मुताबिर नवंबर के आखिरी हफ्ते में 3 दिन और दिसंबर में 5 दिन छोटा जाम फील्ड फायरिंग एरिया में गोलीबारी होगी। इस दौरान जाम गेट से भुदानी गांव तक किसी भी व्यक्ति या पुशओं के साथ चरवाहों को एंट्री नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

जाम रोड बंद जाम फील्ड फायरिंग एरिया इंडियन आर्मी जाम रोड पर गोलीबारी महू-मंडलेश्वर स्टेट हाइवे Jam Field Firing Area Jam Road Firing on Mhow-Mandaleshwar State Highway Indian Army