CHHINDBARA. छिंदवाड़ा में शर्त में जीते एक लाख रुपए एक ठेकेदार ने गौशाला को दान कर दिए। हुआ यूं कि पूर्व सीएम कमलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू की जीत- हार को लेकर दो लोगों में शर्त लगाई थी। जिसमें बाकायदा दोनों व्यक्तियों के बीच इकरारनामा हुआ।
प्रकाश साहू ने जीते शर्त में एक लाख, गौशाला को दान किए
पूरा मामला छिंदवाड़ा शहर का है। यहां रहने वाले एमपीईवी के ठेकेदार प्रकाश साहू और राम मोहन साहू ने प्रत्याशी कमलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की हार-जीत को लेकर शर्त लगाई थी। इस शर्त में राम मोहन ने विवेक बंटी साहू और प्रकाश साहू ने कमलनाथ के जीतने की बात कही थी। जब परिणाम सामने आए तो इकरारनामा के मुताबिक राम मोहन शर्त हार गए और प्रकाश साहू जीत गए। इसके बाद दोनों के बीच राशि का लेन-देन हुआ। जिसमें राम मोहन ने एक लाख रुपए प्रकाश साहू को दिए। जैसे ही शर्त की राशि प्रकाश साहू ने प्राप्त की, उस राशि को तत्काल गौशाला में दान कर दी।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ जीते
छिंछवाड़ा सीट पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू को 36,594 मतों से हराया है। कमलनाथ को एक लाख 32 हजार 302 और बंटी साहू को 95 हजार 708 वोट मिले। यहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर त्रिविकराम हीरपाची रहे। उन्हें 1897 वोट मिले। इस सीट पर नोटा चौथे नंबर पर रहा। उसे 1741 वोट मिले। यानी नोटा ने आठ प्रत्याशियों को हराया।