रतलाम में वोटिंग के दिन डेमो EVM मशीन से वोट देने का तरीका समझा रहे थे 3 लोग, सिर्फ प्रेमचंद गुड्डू का लिखा था नाम, FIR

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में वोटिंग के दिन डेमो EVM मशीन से वोट देने का तरीका समझा रहे थे 3 लोग, सिर्फ प्रेमचंद गुड्डू का लिखा था नाम, FIR

आमीन हुसैन, RATLAM. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रतलाम के बड़ावदा गांव में वोटिंग के दौरान बूथ से कुछ दूरी पर 3 लोग प्रेमचंद गुड्डू के लिए प्रचार कर रहे थे। वे डेमो ईवीएम मशीन से वोट डालने की बात समझा रहे थे। डेमो मशीन पर सिर्फ प्रेमचंद गुड्डू का नाम और चुनाव चिन्ह था। तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

चुनाव प्रचार के नियमों का उल्लंघन

प्रचार थमने के बाद इस तरह की घटना चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन था। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने फौरन जाकर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डेमो ईवीएम मशीन जब्त कर ली।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने क्या कहा ?

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 17 नवंबर मतदान वाले दिन आलोट विधानसभा के क्षेत्र बड़ावदा गांव में पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर निर्दलीय उम्मीदवार के लिए 3 लोग ईवीएम मशीन का डेमो का प्रयोग कर लोगों को वोट डालना बता रहे थे। निर्दलीय उम्मीदवार का चिन्ह और निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू का उस पर नाम था। क्योंकि उस टाइम पर कर प्रचार बंद रहता है, इसलिए लोगों को मशीन से प्रत्याशी का नाम और वोट डालना बताना चुनाव आयोग के नियम के खिलाफ है। तीनों से पूछताछ चल रही है, अगर इसमें प्रत्याशी खुद भागीदार होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए..

पनौती वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, 25 नवंबर तक देना पड़ेगा जवाब

गुड्डू के खिलाफ भी हो सकता है एक्शन !

डेमो ईवीएम मशीन पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू का चुनाव चिन्ह और नाम था। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अगर प्रेमचंद गुड्डू इसमें शामिल हुए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

प्रेमचंद गुड्डू मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बड़ावदा गांव डेमो ईवीएम मशीन Premchand Guddu रतलाम में वोटिंग Madhya Pradesh Assembly elections Badawada Village Demo EVM Machine Voting in Ratlam