/sootr/media/post_banners/6b5cdb06259ac5ea6beab42f4ae7f2cc5d0ceb7bdd2301f06d778841f3fb4550.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 92 विधानसभा सीटों पर नामों का ऐलान किया है। बीजेपी की ये पांचवीं लिस्ट वाकई दमदार है, क्योंकि पार्टी ने इसमें बड़े फैसले लिए हैं। 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों का टिकट काट दिया है। जानिए किसे कहां से टिकट मिला...
/sootr/media/post_attachments/924f0502c0656840d4f0d03ea69dc9734c74111cf99ef82c9ccb01b27fc8597f.png)
/sootr/media/post_attachments/167c810532565c6b1a23075a493627da68718e8c544d11136e8fda8f7dd402db.png)
/sootr/media/post_attachments/759973d213450c5d8f89039c1c0bbf0735d609461de14efa8793fc7735141bfc.png)
/sootr/media/post_attachments/9ac3c877f6583292e4433961267c58f6808427cd0ade57bf3985984a74195aa6.png)
/sootr/media/post_attachments/6f9451b6d208da05a94e8083bfd918a535675ea923d40baaa415e7ea7e8046d4.png)
/sootr/media/post_attachments/5e346ddda791e7ac38a36f1d81e44c6167a75e5a857fb54558a77dceeaf1754c.png)
/sootr/media/post_attachments/9053ba48fbf9b14d7275031b935103eb5747eb88d7e487e521f36e5beeba1646.png)
गुना और विदिशा सीट पर नहीं की घोषणा
बीजेपी ने गुना और विदिशा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा 5वीं लिस्ट में नहीं की है। दक्षिण पश्चिम से भगवान दास सबनानी और भोजपुर से सुरेंद्र पटवा को टिकट दिया गया है। दमोह से जयंत मलैया और नर्मदापुरम से सीतासरन शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट कटे
​बीजेपी ने 3 मंत्रियों का टिकट काट दिया है। मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन को टिकट नहीं मिला है। यशोधरा राजे सिंधिया ने तो खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर चुनाव लड़ने से पहले ही इनकार कर दिया था। गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया है। बीजेपी ने 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों को घर बैठा दिया है।
इनके कटे टिकट
- विजयपुर - सीताराम
- मेहगांव - ओपीएस भदौरिया (मंत्री)
- भांडेर - रक्षा संतराम सरौनिया
- शिवपुरी - यशोधरा राजे सिंधिया (मंत्री) (स्वास्थ्य कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार)
- कोलारस - वीरेंद्र रघुवंशी (कांग्रेस में शामिल)
- चंदला - राजेश कुमार प्रजापति
- हटा - पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय
- त्योंथर - श्यामलाल द्विवेदी
- मनगवां - पंचूलाल प्रजापति
- चितरंगी - अमर सिंह
- सिंगरौली - रामलल्लु वैश्य
- देवसर - सुभाष रामचरित्र
- सीहोरा - नंदनी मरावी
- मंडला - देवी सिंह सैयाम
- बालाघाट - गौरीशंकर बिसेन (मंत्री) (बेटी मौसम को टिकट)
- बासौदा - लीला संजय जैन
- शमशाबाद - राजश्री रुद्रप्रताप सिंह
- आष्टा - रघुनाथ सिंह मालवीय
- नरसिंहगढ़ - राज्यवर्धन सिंह
- सारंगपुर - कुंवर जी कोठार
- बागली - पहाड़ सिंह कन्नौज
- खंडवा - देवेंद्र वर्मा
- पंधाना - राम दांगोरे
- जोबट - सुलोचना रावत (बेटे विशाल को टिकट)
- नेपानगर - सुमित्रा कास्डेकर
- इंदौर-3 - आकाश विजयवर्गीय (पिता के कारण कटा टिकट)
- उज्जैन उत्तर - पारस जैन
- रतलाम ग्रामीण - दिलीप मकवाना
- गरोठ - देवीलाल धाकड़
ये खबर भी पढ़िए..
कांग्रेस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दैनिक भास्कर की खबर को बताया झूठी, खंडन छापने की कही बात
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का भी पत्ता कटा
इंदौर-3 से बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने इंदौर-3 पर राकेश गोलू शुक्ला पर दांव खेला है। आपको बता दें कि आकाश को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थक भारी संख्या में भोपाल आए थे, लेकिन बीजेपी हाईकमान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। बीजेपी एक परिवार, एक टिकट की बात पहले ही कह चुकी थी। बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा इंदौर-1 से प्रत्याशी बनाया है, इसलिए उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट नहीं दिया गया।
बीजेपी ने 5वीं लिस्ट में 12 महिलाओं को दिया टिकट
ग्वालियर पूर्व - माया सिंह
हटा (अजा) - उमा खटीक
रैगांव (अजा) - प्रतिमा बागरी
चितरंगी (अजजा) - राधा सिंह
मंडला (अजजा) - संपतिया उईके
बालाघाट - मौसम बिसेन
खंडवा (अजा) - कंचन मुकेश तन्वे
पंधाना (अजजा) - छाया मोरे
नेपानगर (अजा) - मंजू राजेंद्र दादू
बुरहानपुर - अर्चना चिटनिस
धार - नीना विक्रम वर्मा
अंबेडकर नगर महू - उषा ठाकुर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us