BHOPAL. मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। ओंकारेश्वर डैम के 23 और इंदिरा सागर के 20 गेट खोले गए है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अभी इस बारिश से राहत नहीं मिलेगी। एक हफ्ते तक मौसम इस तरह ही बना रह सकता है। बता दें, भारी बारिश की वजह से कई जगह हादसे भी सामने आए हैं। बड़वानी में डूब क्षेत्र से लोगों का रेस्क्यू कर ला रही एक बस पलट गई। बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
10 डैम के गेट खोले गए
प्रदेश में हो रही तेज बारिश से कई डैम लबालब भर गए है। इसके चलते 10 डैमों के गेट खोलने पड़े हैं। बरगी, तवा, पारसडोह, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, माचागोरा, यशवंत सागर, सतपुड़ा, गंभीर, शिप्रा बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। 16 सितंबर (शनिवार) को खंडवा में 4.8 इंच, रतलाम में 3.9 इंच, खरगोन में 3.2 इंच, इंदौर में 2.6 इंच, उज्जैन में 1.5 इंच पानी गिरा। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, सीधी, रायसेन, बैतूल, गुना, मलांजखंड, सागर और पचमढ़ी जिले में भी बारिश हुई।
बारिश की वजह से कई जगह हादसे
वहीं बड़वानी में डूब क्षेत्र से ग्रामीणों को रेस्क्यू करके ला रही एक बस रपटे पर पलट गई। बस पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बीते 24 घंटे में एमपी में बारिश मिमी में... इंदौर में 5.66 इंच हुई, 2 दिन में 12 इंच से ज्यादा हो चुकी। आज का भी रेड अलर्ट है।
- धार- 301.3
- रतलाम- 242.0
- खंडवा- 162.0
- इंदौर- 144.7
- खरगोन- 110.0
- उज्जैन- 59.0
- भोपाल सिटी- 14.6
- नर्मदापुरम- 13.6
- भोपाल- 13.4
- पचमढ़ी- 10.2
- शिवपुरी- 7.0
- रायसेन- 6.2
- ग्वालियर- 4.9
- गुना- 4.2
- सीधी- 2.6
- बेतुल- 2.0
- मलांजखंड- 0.6
- सागर- 0.2mm