शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें साफ-साफ यही दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी का भी पूरा फोकस किसानों पर ही केंद्रित है। किसानों के लिए एक के बाद एक वादे किए, जिसे बीजेपी मोदी गारंटी का नाम दे रही है। बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद ये ऐलान सामने आया है कि बीजेपी रमन सरकार के दौरान 2016 और 2018 के जो बकाया बोनस हैं, उन्हें भी सरकार बनने के बाद देगी। खास बात ये है कि घोषणा पत्र में किसानों से जो खरीदी की जाएगी उसका भुगतान एकमुश्त और त्वरित किया जाएगा।
कांग्रेस की कर्जमाफी की काट ?
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कर्जमाफी जैसा कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन अमित शाह ने बड़ी बात कहते हुए ये जरूर बताया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद साल 2016 और 2018 का बकाया बोनस भी दिया जाएगा। ये वही बोनस है जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार आने से पहले काफी बवाल मचाया था। राजनीतिक जानकार इस फैसले को सबसे अहम मान रहे हैं और कहते हैं कि बीजेपी का ये ऐलान कांग्रेस के उस कर्जमाफी के ऐलान की काट है जो कांग्रेस की सरकार आने के बाद वादे किए जा रहे हैं। इसके साथ धान खरीदी का त्वरित और एकमुश्त बहु भुगतान सबसे बड़ी बात है। अमित शाह ने संकल्प पत्र में किए गए कई वादों को लेकर ये कहा कि 15 दिन के भीतर भुगतान किया जाएगा।
किसान बनते हैं मेन फैक्टर
छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभा सीटों पर किसानों के मुद्दे को काफी तव्वजो दी जाती है। माना जाता है कि 90 में से 50 सीटों पर किसान ही मेन फैक्टर बनते हैं और सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में किसानों के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र में सबसे अहम स्थान रखा है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर में आम सभा करते हुए इस बात का इशारा भी किया था कि किसानों को बीजेपी सरकार आने के बाद सबसे ज्यादा मुनाफा पहुंचने वाला है।
धर्म और आस्था को भी साधने का प्रयास
बीजेपी ने जो घोषणा पत्र आज जारी किया है उसमें किसानों के साथ-साथ महिलाओं, धर्म और आस्था को भी केंद्रित कर ऐलान किए हैं। इन घोषणाओं को अमित शाह ने मोदी की गारंटी के प्रमुख वादे बताएं हैं। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में या ऐलान किया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद छत्तीसगढ़ के भाचा राम को देखने के लिए गरीबों को कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, सरकार बनने के बाद बीजेपी यहां रामलला दर्शन योजना लाएगी। इसके साथ ही बीजेपी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को भी विकसित किया जाएगा।
महिलाओं के लिए अहम वादे
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को भी अहम स्थान पर रखा है। बीजेपी की घोषणा पत्र में ये ऐलान किया गया है कि हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ महंगाई से राहत दिलाने के लिए मोदी की गारंटी में महिलाओं के लिए एक और सौगात है। ये सौगात महिलाओं से सीधे कनेक्ट इसलिए हो रही है क्योंकि महिलाओं पर किचन की व्यवस्था संभालने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहती है। ऐसे में बीजेपी ने सरकार बनने के बाद 500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी के घोषणा पत्र के बड़े ऐलान
- 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे।
- 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदेंगे।
- किसानों को एकमुश्त भुगतान होगा।
- बारदाना की उपलब्धता धान खरीदी के पहले होगी।
- महतारी वंदन योजना के तहत महिला को 12 हजार रुपए की वार्षिक सहायता।
- 2 साल के अंदर 1 लाख भर्ती करेंगे।
- तेंदूपत्ता संग्रहकों 5500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देंगे।
- भूमिहीन और खेतीहर मजदूर को 10 हजार रुपए सालाना मदद।
- आयुष्मान भारत योजना में 10 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
- भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई करेंगे।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बनाएंगे।
- छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
- हर लोकसभा में आईआईटी की तर्ज पर सीआईटी।
- हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स खोले जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा।
- अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। छत्तीसगढ़ में राम दर्शन योजना के तहत निशुल्क दर्शन कराएंगे।
- पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास के तहत 18 लाख लोगों को घर।
- युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण।
- रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर विकास के लिए दिल्ली की तर्ज पर स्पेशल कैपिटल रीजन।
- नया रायपुर में मध्य भारत का इनोवेशन हब होगा। 6 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र।
- कॉलेज जाने के लिए छात्र-छात्राओं को डीबीटी से मासिक ट्रेवल्स अलाउंस।