कमलनाथ और कांग्रेस का साथ मत दो, लेकिन सच्चाई का साथ जरूर दें, पूर्व CM ने क्यों और किससे कही ये बात?

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कमलनाथ और कांग्रेस का साथ मत दो, लेकिन सच्चाई का साथ जरूर दें, पूर्व CM ने क्यों और किससे कही ये बात?

BHOPAL. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी वर्गों को साधना शुरु कर दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने PCC कार्यालय के सभागार में शिल्पकार सिलावट समाज को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिल्पकार सिलावट समाज सच्चाई का साथ देने वाला समाज है, आपके समाज में बहुत जागरूकता है और इस बात पर हमें गर्व हैं।

एमपी में एक करोड़ से ज्यादा बेरोजगार

अपने संबोधन में बीजेपी पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा बेरोजगार हैं, इन बेरोजगारों के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यकता है कि आप सब सच्चाई का साथ दें। आज मध्यप्रदेश की जो हालत है, इसमें आप सभी भ्रष्टाचार के या तो गवाह हैं या फिर शिकार हैं। आज पंचायती राज समाप्त किया जा रहा है प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। आप कमलनाथ का साथ मत दीजिए, आप कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ दीजिए।

ये भी पढ़ें...

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा में इंदौर और पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन का जिक्र, जानें किसने और क्यों लिया ताई का नाम

सीएम शिवराज घोषणा की मशीन : कमलनाथ

शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणा की मशीन हैं जो अब डबल स्पीड से चल रही है, इनको लाड़ली बहना योजना की याद 18 साल नहीं केवल आखरी 5 महीने में ही याद आई, इस कलाकारी को जनता समझती है। आज किसान खाद और बीज के लिए भी परेशान है। मैंने क्या गुनाह किया था जो 27 लाख किसानों की कर्जमाफी की थी, एक हजार गौशालाएं बनाई थीं, आखिर मेरा क्या कसूर था?

ये भी पढ़ें...

भोपाल में फेमिली सुसाइड जैसा एक और केस, युवक से 1.93 लाख की ऑनलाइन ठगी, 50 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

आप सब सच्चाई का साथ दें

मणिपुर, तमिलनाडु में देखिए, मध्यप्रदेश में भी वहां की तरह ध्यान मोड़ने की राजनीति बीजेपी कर रही है, लेकिन आपको सचेत रहना है, इस चुनाव को मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव समझकर मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण आपको करना है, कांग्रेस का साथ दीजिए, सच्चाई का साथ दीजिए।

भोपाल न्यूज पूर्व CM कमलनाथ का संबोधन सिलावट समाज को कमलनाथ का संदेश शिल्पकार सिलावट समाज State Congress Office Bhopal Address of former CM Kamal Nath Kamal Nath's message to Silavat Samaj Bhopal News Craftsman Silavat Samaj प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल
Advertisment