नामांकन प्रक्रिया खत्म, नहीं रुक रहा दल बदल का सिलसिला, कांग्रेस के पूर्व मंत्री-विधायक और पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी में शामिल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नामांकन प्रक्रिया खत्म, नहीं रुक रहा दल बदल का सिलसिला, कांग्रेस के पूर्व मंत्री-विधायक और पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी में शामिल

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब 25 नवंबर को मतदान होना है लेकिन विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली।

कांग्रेस के जंगलराज से आहत हैंः सीपी जोशी

बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता, टोंक के सोडा सरपंच छवि राजावत शामिल हैं। ये नेता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, झोटवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के जंगलराज से आहत होकर हाड़ौती से लेकर शेखावाटी और मेवाड़ से लेकर मेवात तक के कांग्रेसी नेता बीजेपी परिवार में शामिल हो रहे हैं।

राजस्थान की वीर भूमि को कांग्रेस सरकार ने कलंकित किया

जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नारी सुरक्षा करने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। दौसा की घटना ने नारी मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद भला किससे की जा सकती है। उन्होंने कहा राजस्थान की वीर भूमि पर मीरा, पन्ना, रानी हाड़ा के इतिहास को कांग्रेस सरकार ने कलंकित करने का काम किया है।

बीजेपी में शामिल हुए ये कांग्रेसी नेता

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, चाकसू के पूर्व विधायक अशोक तंवर, कोटा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मेहता, टोंक के सोडा से सरपंच छवि राजावत, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे कृष्णपाल सिंह चुंडावत शामिल हैं। इसी प्रकार अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय, राजस्थान ब्राह्मण महासभा बाड़मेर के जिला महामंत्री बजरंग पालीवाल, बाड़मेर के पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, बाड़मेर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष चन्द्र सिंह चारण पारलू, वार्ड 64 के पार्षद राजू अग्रवाल, वार्ड 15 के पूर्व पार्षद महादेव शर्मा, दिव्यांग अधिकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हेमंत भाई गोयल, विधायक प्रत्याशी कविता शर्मा, वार्ड 46 की पार्षद राम जानकी देवी, वैशाली नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनील नागर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan राजस्थान nomination process over process of party-change not stopping former Congress minister-MLA joins BJP नामांकन प्रक्रिया खत्म नहीं रुक रहा दल-बदल का सिलसिला कांग्रेस के पूर्व मंत्री-विधायक बीजेपी में शामिल