/sootr/media/post_banners/c0db59ebd648d9309640046a0478dd366fa9d2dafec281171ea95e46728de413.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर नगर निगम के अधिकारियों के बिगड़े ढर्रे को लेकर शहर में लगातार आलोचना हो रही है, महापौर पुष्यमित्र भार्गव खुद ही उनके रवैए को लेकर कई बार नाराजगी जता चुके हैं। हालत यह है कि अब पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) ने इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के रवैए को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की।
इस कारण से नाराज हुई महाजन
महाजन की नाराजगी की खासकर दो वजह रही है। पहली उनके क्षेत्र मनीषपुरी में बार-बार सड़क खुद रही है और रिंग रोड तक जोड़ने वाली सड़क का काम अटका हुआ है। वहीं राजवाड़ा क्षेत्र की अहम सड़क यशवंत निवास (वायएन) रोड को खोदा गया है, यह शहर के बीच की सबसे अहम सड़क है। महाजन का कहना है कि त्योहार के बीच जब पूरा शहर इस यशवंत निवास रोड से गुजरता है तो फिर त्योहार के पहले इसे खोदने की जरूरत क्या थी? या तो ऐसी प्लानिंग करते कि त्योहार के पहले काम पूरा हो जाए और यदि ऐसा नहीं कर सकते थे तो फिर काम शुरू नहीं करना था। इस समय पूरी धूल उड़ रही है, लोग परेशान हो रहे हैं।
एक बार में काम नहीं करते अधिकारी, बार-बार सड़क खोदते हैं
महाजन बोली कि आजकल समझ नहीं आता नगर निगम में जो अधिकारी है इंदौर को देखकर कुछ नहीं करते हैं क्या? काम करना है कर लो। ढंग से साकेत नगर की सड़क बनी भी नहीं कि फिर दोबारा खोद दिया। कमिश्नर को फोन किया, अब दोबारा क्या हो रहा है? लाइन डालना है तो एक बार खोदो, बार-बार सड़क खोदोगे क्या?
बाहर से आए अधिकारी इंदौर को समझो तो सही
महाजन ने कहा कि यदि अधिकारी इंदौर के है तो फिर अपने शहर के साथ नाइंसाफी क्यों कर रहे हैं? बाहर से भी आए हैं तो पहले इंदौर को तो समझें, लोगों से बात करें फिर योजना बनाएं और काम करें। जनप्रतिनिधियों की सुने, उन्हें साथ लें। अधिकारी समन्वय बनाएं, योजना बनाएं और फिर सभी को साथ लेकर काम करें।