/sootr/media/post_banners/a34442ef44b120ab51f1e873543d69898bafa0bb82d3b882794e72b51ec39bb7.jpg)
AGAR MALWA. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। चुनावी साल में कई नेता नेतृत्व पर आरोपों की झड़ी लगाकर इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ चुके हैं। कई नेता बागवती तेवर दिखाते हुए पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इसी कड़ी में अब आगर मालवा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां सुसनेर विधानसभा से पूर्व विधायक संतोष जोशी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही संतोष जोशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
यह खबर भी पढ़ें
मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा : जोशी
संतोष जोशी ने द सूत्र से कहा कि, मैंने मार्च में ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था, तब से पार्टी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया। उन्होने कहा कि अब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा, जीतने के बाद संघ के पूर्व प्रचारकों की पार्टी का साथ दूंगा। वहीं दलबदल पर कहा कि मैं कांग्रेस में जाने की सोच भी नहीं सकता।
यह खबर भी पढ़ें
रतलाम के आलोट का आईएसआईएस से जुड़ा कनेक्शन, एनआईए टीम युवक को गिरफ्तार कर रांची ले गई
इस्तीफा देने पर क्या बोले संतोष जोशी
बीजेपी से इस्तीफा देने को लेकर पूर्व विधायक संतोष जोशी ने कहा कि सुसनेर क्षेत्र में इस समय सब लोगों में एक निराशा का भाव है। श्रीराम चरम पादुका पूजन के दौरान मैं गांव-गांव गया। हर गांव से 10 से 20 लोग मेरे कान में आकर यही कहते थे कि इस बार मत झुकना। हम परेशान हो गए हैं। हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। एक तरह से क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन गया है और अच्छे लोग भी मौन हो जाएंगे तो यह अच्छा नहीं है। बता दें कि संतोष जोशी गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) और संघ के प्रचारक भी रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें
एमपी में प्रियंका गांधी की 30 से ज्यादा सभाएं-रैली होंगी