/sootr/media/post_banners/209ee45c783da16e7f67b9c097bf71714b97cfe1a06cceefee95a7aa9a93b1cd.jpg)
BHOPAL. हरदा में विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व नपाध्यक्ष और बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुरेंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया। मंगलवार, 24 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेंद्र जैन ने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल और उनके परिवार के संरक्षण में पूरे जिले में अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। इस पर कमल पटेल ने कहा कि जैन मानसिक संतुलन खो चुके हैं। आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जयचंद से अच्छा है विभीषण बननाः जैन
इस दौरान सुरेंद्र जैन अपने आरोपों को लेकर कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाए। दशहरे के दिन अपनी पार्टी से इस्तीफा देने के सवाल पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि जयचंद से अच्छा है विभीषण बनना। जिसने अहंकारी रावण का अंत भगवान राम के हाथों कराया। जैन ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने इस बार सर्वे के आधार पर टिकट ना देते हुए गलत टिकट दिया है। पार्टी ने गलत व्यक्ति को टिकट देकर पक्षपात किया है अब उसे सुधारने का काम मतदाताओं का है। उसी को लेकर आज दुखी मन से अपनी पार्टी से इस्तीफा दिया है।
वरिष्ठ नेतृत्व के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी
इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने कहा कि उन्हें पूर्व नपाध्यक्ष जैन का इस्तीफा मिला है। जिससे उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत करा दिया है। वहां से जो भी आदेश होगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
टिकट नहीं मिलने से मानसिक संतुलन खोया
पूर्व नपाध्यक्ष जैन के आरोपों को लेकर मंत्री पटेल ने कहा कि सुरेंद्र जैन टिकट नहीं मिलने से अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने जैन के लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि टिकट की मिलने की घोषणा होने के पहले ही लोगों को अपनी टिकट पक्का होने का दावा कर रहे थे। जब पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझे टिकट दे दी तो अपनी खीज निकालने के लिए इस तरह के घटिया आरोप लगाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठे आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।