5 साल में पहली बार गहलोत और सचिन एक पोस्टर में, लंबी खींचतान के बाद दोनों नेताओं का सिंगल एक पोस्टर में दिखना अहम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
5 साल में पहली बार गहलोत और सचिन एक पोस्टर में, लंबी खींचतान के बाद दोनों नेताओं का सिंगल एक पोस्टर में दिखना अहम

JAIPUR. राजस्थान में चुनाव की बेला हैं और संदेश एकजुटता का देना है। यही कारण है कि राजस्थान में आज लंबे अरसे बाद वो पोस्टर देखने को मिला। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक साथ नजर आ रहे हैं।

5 साल में दोनों नेता पहली बार एक पोस्टर में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से महिलाओं को हर वर्ष ₹10000 दिए जाने की गृह लक्ष्मी सम्मान योजना के पोस्टर राजस्थान में लगाए गए हैं और इन पोस्टर्स में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मुस्कुराते हुए चेहरे हैं। राजस्थान में पिछले 5 साल में यह शायद पहला मौका है जब दोनों नेता पार्टी के किसी एक पोस्टर में एक साथ दिखे हैं। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान को देखते हुए इन पोस्टरों को अहम माना जा रहा है।

लंबे समय बाद ऐसा पोस्टर देखने को मिला

मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान दोनों नेताओं की खींचतान को काम करने के लिए पार्टी के आलाकमान की ओर से प्रयास तो बहुत किए गए और दोनों नेताओं की आपस में मिलते हुए फोटो भी खूब आई, लेकिन उन सब फोटो में केंद्र का कोई नेता बीच में जरूर रहता था। लंबे समय बाद यह पहला पोस्टर है जिसमें प्रमुख तौर पर दोनों नेता ही दिख रहे हैं।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज For the first time in 5 years in Rajasthan Gehlot-Sachin seen in one poster Sachin-Gehlot's long tussle Gehlot-Sachin seen in a single poster राजस्थान में 5 साल में पहली बार गहलोत-सचिन एक पोस्टर में सचिन-गहलोत की लंबी खींचतान सिंगल एक पोस्टर में दिखे गहलोत-सचिन