मनीष गोधा, JAIPUR. बीजेपी ने राजस्थान के चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया है, उस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कई योजनाओं और घोषणाओं का असर भी दिख रहा है। पार्टी ने मौजूदा सरकार की कुछ योजनाओं को और बेहतर कर जारी रखने के संकेत दिए हैं, वहीं मेडिकल सेक्टर और सोशल सिक्योरिटी पर स्पेशल फोकस के मामले में भी गहलोत का असर दिख रहा है।
कुछ योजनाओं को और बेहतर बनाकर जारी रखेंगे
आमतौर पर राजनीतिक दल आरोप लगाते हैं कि दूसरी पार्टी की सरकार उनकी योजनाओं को बंद कर दिया, लेकिन इस बार बीजेपी ने घोषणा पत्र के जरिए संकेत दिए हैं कि पार्टी की सरकार बनी तो गहलोत सरकार की कुछ योजनाओं और घोषणाओं को और बेहतर बनाकर जारी रखा जाएगा। वैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों राजस्थान की एक सभा में इसके संकेत दिए भी थे कि जनहित की योजनाओं को बीजेपी सरकार और बेहतर बनाकर लागू करेगी। इसके जरिए पार्टी ने कांग्रेस के इस प्रचार का जवाब देने की कोशिश भी की है कि बीजेपी की सरकार आई तो हमारी योजनाएं बंद कर देगी।
इन योजनाओं को जारी रखने के मिले संकेत
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन गहलोत ने बढ़ाकर एक हजार रुपए प्रतिमाह की थी, बीजेपी ने कहा है कि हम 1500 रुपए प्रतिमाह देंगे।
- गरीबों को गहलोत सरकार आठ रुपए में खाना दे रही थी, बीजेपी ने कहा हम पांच रुपए में देंगे।
- पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को समय पर पूरा करेंगे।
- गहलोत की गोधन योजना के जवाब में बीजेपी ने भी गोबर और गौमूत्र खरीदने का वादा किया है।
- गहलोत ने सिर्फ लम्पी रोग के मामले में ही पशुपालकों को सहायता दी थी, बीजेपी ने लम्पी के साथ एंथ्रेक्स और स्वाइन फ्लू से मरे पशुओं के मामले में भी सहायता देने का वादा किया है और पशुधन बीमा योजना लागू रखने का वादा भी किया है।
- री स्कूटी योजना अभी कुछ विशेष वर्ग की छात्राओं के लिए लागू है, इसे बीजेपी ने सभी मेधावी छात्राओं के लिए लागू करने की घोषणा की है।
- गहलोत किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी पैड दे रहे हैं। बीजेपी ने एक रुपए प्रति पैड वाली 50 हजार वैंडिंग मशीनें लगाने का वादा किया है।
- जयपुर में एविऐशन विश्वविद्यालय की घोषणा गहलोत कर चुके हैं, बीजेपी ने भी इसका वादा किया है।
- गहलोत बच्चों को यूनिफार्म के लिए दो सौ रुपए दे रहे हैं। बीजेपी ने स्कूल बैग, यूनिफार्म और किताबों के लिए 1200 रुपए देने का वादा किया है।
- गहलोत आरक्षित वर्ग के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दिलाते हैं, बीजेपी सभी जरूरतमंद बच्चों को कोचिंग दिलाएगी।
- गहलोत सरकार ने मेडिकल सेक्टर पर विशष फोकस किया हुआ है और कई योजनाएं चला रखी है। बीजेपी ने भी मेडिकल सेक्टर पर विशेष फोकस करते हुए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई घोषणाएं की हैं।
- गहलोत लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता दे रहे हैं, तो बीजेपी ने इन्हें छह हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया है।
- गहलोत ने ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांसपोर्ट पोर्टल्स के लिए काम करने वाले गिग वर्कर्स के लिए कानून बनाया तो बीजेपी ने स्ट्रीट हॉकर कल्याण बोर्ड के गठन का वादा कर दिया और गिग वर्कर्स को केंद्र की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में रजिस्टर करने का वादा किया है।
- गहलोत विभिन्न जाति समुदायों के कल्याण बोर्ड बना चुके हैं, अब बीजेपी ने अनुसूचित जाति में शामिल जातियों के कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की है।
- मौजूदा सरकार की बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना जारी रहेगी और बीजेपी ने अनुसूचित जाति के लिए अम्बेडकर से जुड़े पंचतीर्थ की यात्रा योजना शुरू करने का वादा किया है।