BILASPUR. छत्तीसगढ़ PSC भर्ती घोटाला मामले में लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को रखी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लागई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। ननकीराम कंवर ने पीएससी भर्ती में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है।
चीफ जस्टिस की बेंच ने की सुनवाई
छत्तीसगढ़ PSC भर्ती घोटाला मामले में लगी याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा लगाई गई याचिका पर छत्तीसगढ़ पीएससी और छत्तीसगढ़ शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ में अभी ये मामला छाया हुआ है और इस पर जमकर सियासत भी हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
पिछली सुनवाई में सरकार ने क्या कहा था ?
पिछली सुनवाई के दौरान बिलासपुर हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था कि सरकार इस मामले की जांच करने के बाद कोर्ट में जवाब पेश करेगी। सरकार ने कोर्ट के समक्ष ये आश्वासन भी दिया था कि पीएससी भर्ती में जिन लोगों पर गड़बड़ी का आरोप है, उनकी नियुक्तियों को फाइनल नहीं किया जाएगा। साथ ही जो नियुक्तियां हो चुकी हैं, उन नियुक्तियों पर यथास्थिति हाईकोर्ट के आदेश के अधीन रहेंगी।