हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार से PSC भर्ती में गड़बड़ियों पर 10 दिन में मांगा जवाब, 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार से PSC भर्ती में गड़बड़ियों पर 10 दिन में मांगा जवाब, 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई

BILASPUR. छत्तीसगढ़ PSC भर्ती घोटाला मामले में लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को रखी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लागई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। ननकीराम कंवर ने पीएससी भर्ती में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है।

चीफ जस्टिस की बेंच ने की सुनवाई

छत्तीसगढ़ PSC भर्ती घोटाला मामले में लगी याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा लगाई गई याचिका पर छत्तीसगढ़ पीएससी और छत्तीसगढ़ शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ में अभी ये मामला छाया हुआ है और इस पर जमकर सियासत भी हो रही है।

ये खबर भी पढ़िए..

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने लॉन्च किया भू-पे एप, बोली- शराब और PSC में हुए भ्रष्टाचार की मिलेगी पूरी जानकारी

पिछली सुनवाई में सरकार ने क्या कहा था ?

पिछली सुनवाई के दौरान बिलासपुर हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था कि सरकार इस मामले की जांच करने के बाद कोर्ट में जवाब पेश करेगी। सरकार ने कोर्ट के समक्ष ये आश्वासन भी दिया था कि पीएससी भर्ती में जिन लोगों पर गड़बड़ी का आरोप है, उनकी नियुक्तियों को फाइनल नहीं किया जाएगा। साथ ही जो नियुक्तियां हो चुकी हैं, उन नियुक्तियों पर यथास्थिति हाईकोर्ट के आदेश के अधीन रहेंगी।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट Chhattisgarh Government PSC scam in Chhattisgarh reply from Chhattisgarh High Court hearing on 16 October छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला छत्तीसगढ़ सरकार से जवाब 16 अक्टूबर को सुनवाई