CHHINDWARA. छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस समेत तीन नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'मध्यप्रदेश में तीन परिवारों की चलती है। गांधी, कमलनाथ और बंटाढार ( दिग्विजय ) के परिवार की। अमित शाह ने इसे 'तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा' कहा। इस मौके पर अमित शाह ने छिंदवाड़ा कांग्रेस के दो बड़े नेता और दो हजार कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
शाह ने यह भी कहा
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, मध्यप्रदेश में आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमलनाथ का और गलती होती है तो चांटा दिग्विजय यानी बंटाढार पर पड़ता हैं। जहां जाते हैं, वहां दिग्विजय के कपड़े फाड़ते हैं। परिवार की राजनीति करने वाले देश का भला नहीं कर सकते।
' इस बार तीन दिवाली मनानी हैं '
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'इस बार मध्यप्रदेश में तीन दिवाली मनानी हैं। एक दिवाली के दिन, दूसरी मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनेगी तब और तीसरी दिवाली तब मनेगी, जब पीएम मोदी के कर कमलों से भगवान श्रीराम लला के मंदिर का उद्घाटन (प्राण प्रतिष्ठा) होगा।
अमित शाह तीन दिन रहेंगे मध्यप्रदेश में
शाह शनिवार से तीन दिन तक मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इन तीन दिनों में वे विधानसभा चुनाव की समीक्षा करेंगे। अलग-अलग संभागों के बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेकर नजदीकी से जमीनी हालात को समझेंगे।
राहुल बाबा मंदिर बन गया, तिथि भी बता दी
अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस राम मंदिर को लटका, भटका, अटका रही थी। जनता ने पीएम मोदी को दूसरी बार चुना। पीएम ने चुपचाप इसका भूमि पूजन कर दिया। 22 जनवरी को उद्घाटन है। राहुल बाबा हर दिन ताने देते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे। राहुल बाबा, मंदिर बन गया, तिथि भी बता दी। जरा दर्शन करने आ जाना, आपको भी संतोष हो जाएगा।
भाई-बहन इटली मूल के, उन्हें पॉजिटिव नहीं दिखेगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कांग्रेस को कुछ पॉजिटिव नहीं दिखता। भाई-बहन चुनावी राज्यों में घूम-घूमकर पूछते हैं कि क्या हुआ? आपके मूल इटली के हैं, इसलिए आप दोनों को समझ नहीं आएगा। कांग्रेस में एकता नहीं है। जो परिवार के लिए राजनीति में हैं, वो देश का भला नहीं कर सकते हैं। दिग्विजय और कमलनाथ के लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतारू रहते हैं।
मोदी के मुकाबले कांग्रेस ने 10 % भी काम किया हो तो बताओ
शाह ने कहा, कांग्रेस वाले कहते हैं कि आदिवासियों के लिए क्या किया? अरे भाई कमलनाथ, आपके पास कोई हिसाब-किताब नहीं। कांग्रेस के दूल्हे कमलनाथ बाबू, हिम्मत है तो पीएम मोदी के काम के मुकाबले 10% भी 50 साल में कांग्रेस ने किया है, तो बताना। आप चौराहा तय कर लो, हमारे एमपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष चर्चा के लिए तैयार हैं।
CM शिवराज की तारीफ, काम गिनाए
शाह ने कहा कि शिवराज ने आदिवासियों के कल्याण के लिए ढेरों काम किए। रानी दुर्गावती स्मारक बनाया। शंकर शाह और रघुनाथ शाह की स्मृति में स्मारक बनाया जा रहा है। छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम राजा शंकर शाह रखा। हबीबगंज को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन बनाया। पातालपानी रेलवे स्टेशन को टंट्या भील के नाम से जोड़ा। उनकी स्मृति में खंडवा में स्मारक बनाया।
पीएम मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने का काम किया
पीएम मोदी ने राम मंदिर, धारा 370, ट्रिपल तलाक, सर्जिकल स्ट्राइक, चंद्रयान, नई पार्लियामेंट, संसद में महिला को आरक्षण दिया। उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया। पीएफआई जैसे दुर्दांत देशद्रोही संगठन को एक ही रात में प्रतिबंधित कर पीएम मोदी ने आतंकवाद को जिंदा करने की बची-कुची संभावनाएं भी खत्म कर दीं।