three families run in MP
जुन्नारदेव में अमित शाह ने कहा- एमपी में गांधी, कमलनाथ और बंटाढार 3 परिवारों की चलती है; तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'मध्यप्रदेश में तीन परिवारों की चलती है। गांधी, कमलनाथ और बंटाढार ( दिग्विजय ) के परिवार की। अमित शाह ने इसे 'तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा' कहा।