संजय गुप्ता@ INDORE.
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा नया प्रयोग कराया गया है। जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया मामलों पर अंग्रेजी में जारी किए गए निर्देशों-नियमों (कंपेडियम) का हिंदी अनुवाद जारी किया गया है। यह प्रदेश में अपने तरह की पहली अनूठी पहल हैं। इस हिन्दी अनुवाद में मीडिया के लिए जारी नियम और निर्देशों का विशेष रूप से अनुवाद कर जारी किया गया है। इसकी कॉपी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकगण प्रवीण कतारकी, आलोक श्रीवास्तव, मेरूगु सुरेश, रणविजय कुमार तथा अमित संजय गुरव को भेट की गई। मीडिया प्रबंधन के नोडल अधिकारी तथा संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आर.आर. पटेल ने यह जानकारी दी।
छात्रों ने करके दिया हिंदी में अनुवाद
अंग्रेजी भाषा में जारी इस कम्पेडियम का संयुक्त संचालक जनसम्पर्क एवं नोडल अधिकारी मीडिया प्रबंधन डॉ. आर.आर. पटेल के संयोजन एवं मार्गदर्शन में आईआईपीएस इंदौर के छात्र ज्रीन वर्की जयन, कपिल गिरी गोस्वामी और आदित्य जैन द्वारा हिन्दी अनुवाद किया गया है। इसमें कुल 268 पृष्ठ हैं। जिसमें मुख्य बिन्दुओं का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद किया गया।
व्यय आब्जर्वर पहुंचे इंदौर, इन्हें खर्च के लिए ऐसे कर सकते हैं शिकायत
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय आब्जर्वर इंदौर पहुंच गए हैं। इन्हें व्यय संबंधी शिकायतें मोबाइल नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है। डॉ. अम्बेडकर नगर महू एवं राऊ के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण कतारकी को मोबाइल नंबर 72285-97285, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर एवं इंदौर-1 के लिए नियुक्त आलोक श्रीवास्तव को मोबाइल नंबर 86021-42746, विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिए नियुक्त मेरूगु सुरेश को मोबाइल नंबर 62668-59420, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 एवं इंदौर-5 के लिए नियुक्त रणविजय कुमार को मोबाइल नंबर 93019-68683 तथा विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अमित संजय गुरव को मोबाइल नंबर 74893-69125 पर व्यय संबंधी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीने पहुंचाई गई स्ट्रांग रूम में
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रथम रेण्डमाइजेशन कर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीने विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित की गई थी। इन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को जिनमें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपेट शामिल हैं को अब सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के वेयर हाउस से नेहरू स्टेडियम में बने विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूमों में पहुंचाई गई। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, मीडिया प्रबंधन के नोडल अधिकारी और संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आर.आर. पटेल मौजूद थे।