इंदौर में MBA कर रही बेटी को अंधविश्वास के चलते कर दिया तांत्रिक के हवाले, जानें तांत्रिक ने छात्रा के साथ क्या की क्रूरता

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में MBA कर रही बेटी को अंधविश्वास के चलते कर दिया तांत्रिक के हवाले, जानें तांत्रिक ने छात्रा के साथ क्या की क्रूरता

INDORE. सबसे स्वच्छ और एजुकेशन हब इंदौर में अंधविश्वास का हैरान करनेवाला मामला सामने आया है। MBA की एक छात्रा को उसके परिजन ने तंत्र क्रिया के लिए एक तांत्रिक के हवाले कर दिया। तांत्रिक ने छात्रा के साथ क्रूरता की हद पार कर दी। तांत्रिक ने उसकी जीभ और हाथ-पैर पर जलता हुआ कपूर रख दिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान छात्रा चीखती रही, लेकिन उसके परिजन को भी उस पर दया नहीं आई। छात्रा की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। तब कही जाकर छात्रा तांत्रिक की गिरफ्त से छूट सकी। मामला बाणगंगा थाना इलाके की भागीरथपुरा चौकी का है।

तांत्रिक हुआ फरार

पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को छुड़ाकर थाने ले आई, लेकिन तांत्रिक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। तांत्रिक का नाम गुरमीत उर्फ सोनू बताया गया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली एमबीए छात्रा के साथ परिवार के लोगों ने ही तांत्रिक क्रिया करने के लिए दूर के रिश्तेदार गुरमीत उर्फ सोनू को घर बुलाया। इसके बाद सोनू ने तंत्र क्रिया शुरू की। लड़की के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची।

छात्रा ने पुलिस को बताई आपबीती

पुलिस ने जब परिवार से पूछताछ की तो परिवार ने किसी भी घटना को होने से इनकार किया। इसके बाद जब पीड़िता की हालत देख तो पुलिस ने पीड़िता को चौकी ले जाकर उससे पूछताछ की तो फरियादी ने बताया कि उसके साथ तांत्रिक क्रियाएं सोनू कर रहा था। उसने उसको गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की, लेकिन परिवार के दबाव में मैं कुछ बोल नहीं पाई। सोनू और उसकी मां ने मेरे साथ जमकर मारपीट की। पुलिस की टीम पीड़िता के घर पहुंची और जब पूछताछ की तो पीड़िता का परिवार अंधविश्वास का शिकार था।

परिवार ने कबूला- हमने बुलाया तांत्रिक

पीड़िता के परिवार का कहना था कि इस लड़की के ऊपर एक भूत सवार है। सोनू को हमने खुद बुलाया था। हमें नहीं पता पुलिस को किसने सूचना दी। इसके बाद पुलिस हमें घर से लेकर चली गई और फिर दर्ज करवा ली। पुलिस ने पूरे मामले में छेड़छाड़ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर सोनू की तलाश शुरू कर दी है। भगतपुरा एसआई सचिन त्रिपाठी ने बताया, युवती को भूत प्रेत का साया है, इसी नाम से उसके साथ मारपीट की गई। उसे जलाया गया है हमने पीड़िता का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

MP News तांत्रिक ने छात्रा के साथ की क्रूरता इंदौर अंधविश्वास MBA की छात्रा को किया तांत्रिक के हवाले Tantrik brutally treated the student superstition एमपी न्यूज MBA student handed over to Tantrik Indore