जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की डिग्री इतनी महंगी कि आप हैरान रह जाएंगे !

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की डिग्री इतनी महंगी कि आप हैरान रह जाएंगे !

नीलकमल तिवारी, JABALPUR. जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक NRI छात्रा को इतनी महंगी डिग्री दी कि आप हैरान रह जाएंगे। NRI छात्रा से डिग्री के लिए 4800 डॉलर वसूल लिए गए, जबकि डिग्री सिर्फ 75 रुपए की है। छात्रा ने पहले मजबूरी में फीस तो भर दी, लेकिन अब हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी है।

75 रुपए की डिग्री के लिए वसूले साढ़े 3 लाख

मध्यप्रदेश की इकलौती मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने अर्पिता चौहान नाम की NRI कोटे की मेडिकल छात्रा को हायर एजुकेशन के लिए एमबीबीएस की डिग्री चाहिए थी, जिसके लिए उससे पूरे 4800 यूएस डॉलर (करीब साढ़े 3 लाख रुपए) वसूल लिए गए। एक और NRI छात्र ने दस्तावेज लगाकर खुलासा किया कि उससे डिग्री के लिए 75 रुपए लिए, वहीं अर्पिता से 4800 डॉलर वसूले।

ब्लैकमेलिंग जैसा मामला

छात्रा अर्पिता चौहान को इतनी महंगी डिग्री देने का मामला ब्लैकमेलिंग जैसा है। जरूरतमंद स्टूडेंट से मनमानी वसूली की गई। याचिका में छात्रा से वसूली गई राशि में ब्याज वापस दिलाने और यूनिवर्सिटी द्वारा तमाम छात्रों से डिग्री के बदले ली जा रही वसूली की जांच करवाने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़िए..

आंख मारे गाने पर डांस के वायरल वीडियो को लेकर क्या बोलीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडेय

मेडिकल यूनिवर्सिटी और राज्य सरकार को नोटिस

हाईकोर्ट ने डिग्री मामले को गंभीरता से लिया है और सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने 4 हफ्तों में जवाब मांगते हुए अगली सुनवाई 4 हफ्तों बाद तय की है।

expensive degree given to NRI student expensive medical degree Jabalpur Medical University 4500 डॉलर की डिग्री NRI छात्रा को दी महंगी डिग्री महंगी मेडिकल डिग्री जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी degree worth 4500 dollars