अरुण तिवारी, BHOPAL. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राऊ विधायक जीतू पटवारी को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। पटवारी कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के सह अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया हैं। जीतू पटवारी को यह जिम्मेदारी दिल्ली से मिली है। शुक्रवार सुबह कांग्रेस की केंद्रीय समिति ने इस सम्बन्ध में पत्र जारी किया। इसमें लिखा है कि ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कांग्रेस के युवा नेता को मिली इस जिम्मेदारी से ये भी स्पष्ट है कि कांग्रेस अब बुजुर्ग और युवा के समन्वय पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पटवारी स्क्रीनिंग कमेटी सहित कुछ और जिम्मेदारी से नवाजे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
जीतू पटवारी प्रदेश चुनाव समिति के भी सदस्य हैं
अनुभव और उर्जा का समन्वयप्रदेश कांग्रेस के सबसे ऊर्जावान और राहुल गांधी की टीम से जुड़े जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी कई नेताओं के लिए चौंकाने वाली रही। बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, जीतू पटवारी की जमीनी पकड़ और कार्यशैली से प्रभावित हैं। कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा प्रदेश के सात इलाकों से निकल रही है। इसमें एक का जिम्मा जीतू के पास है। नीमच, मंदसौर में यात्रा में जुटी भीड़ ने उनकी दावेदारी और मजबूत की। जीतू पटवारी, प्रदेश चुनाव समिति जैसी अहम कमेटी के भी सदस्य हैं। साथ ही उनको जनआक्रोश यात्रा में मालवा का प्रभारी भी बनाया गया है। जीतू को मिली इस जिम्मेदारी से ये माना जा रहा है कि कांग्रेस अब अनुभव और ऊर्जा यानी वरिष्ठ और युवाओं के समन्वय से काम कर रही है।
ये भी पढ़ें...
बड़ी समितियों में युवाओं को जगह
कांग्रेस में अक्सर ये देखा गया है कि सारे अहम पद वरिष्ठ नेताओं के पास ही रहे हैं। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी और डॉ. गोविंद के साथ अरुण यादव और अजय सिंह के नाम ही प्रमुखता से आते रहे हैं, लेकिन अब युवाओं को भी जगह मिलने लगी है वो भी सीधे दिल्ली दरबार से आदेश आ रहे हैं। जीतू पटवारी के अलावा कमलेश्वर पटेल और मीनाक्षी नटराजन को सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाया गया है। वहीं आदिवासी विधायक ओमकार मरकाम को केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है।
ये भी पढ़ें...