इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- दिग्गी के शासन में बिजली-सड़क नहीं थी, कमलनाथ के पास मंत्रियों से भी मिलने का समय नहीं था

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- दिग्गी के शासन में बिजली-सड़क नहीं थी, कमलनाथ के पास मंत्रियों से भी मिलने का समय नहीं था

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस से बीजेपी के हो चुके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुस्सा कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह और कमलनाथ दोनों के लिए जमकर बाहर आया। सांवेर में अपने खास तुलसीराम सिलावट के समर्थन के लिए उन्होंने गुरुवार शाम को सांवेर में सभा की। इसमे उनके निशाने पर ये दोनों ही रहे। इसमें दिग्गी राजा के बंटाधार शासन की ओर तंज कसे गए तो कमलनाथ के 15 महीने के शासन काल को कोसा और चलो-चलो वाला डायलॉग याद किया।

इस तरह दिग्गी राजा के शासनकाल पर बोले सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को सिलावट के समर्थन में सांवेर विधानसभा के कंपेल में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि 2003 के कालखंड को याद करो तो हमें भोपाल और इंदौर की सड़कों को हमें ढूंढना पड़ता था। सड़कों में इतने गड्डे थे, कि पता ही नहीं चलता था कि गड्ढा कहां है और सड़क कहां। लाइट भी केवल रात के 2 बजे से 4 बजे तक ही आती थी, बच्चों को मोमबत्ती या लालटेन में पढ़ाई करनी पड़ती थी।

कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को ऐसे घेरा

कांग्रेस के 15 महीनों के कार्यकाल के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास उस समय अपने मंत्रियों से मिलने का समय नहीं था, विधायक के साथ बैठने का समय नहीं था। जब विधायक या मंत्री किसी काम के लिए जाते थे तो कहते थे कि खजाना खाली है। कहते थे समय नहीं है। अब वही जनता उन्हें कहेगी, चलो-चलो।

सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर की तारीफ

सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं और बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, तीर्थ दर्शन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाईं। कभी हमने पैसा ना होने का रोना नहीं रोया। वो कहते थे बहन तिजोरी खाली है। हम सदैव कहते हैं बहन तिजोरी तुम्हारी है।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर में कांग्रेस विधायक जीतू के भाई नाना पटवारी गिरफ्तार, जेल भेजा, 7 अपराध के कारण जारी था स्थायी वारंट, BJP नेताओं को भी नोटिस

सिलावट ने राहुल गांधी को लेकर कहा- 10 दिन में नहीं बदला सीएम

राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि तुलसी सिलावट ने कहा वे जब कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो कहते थे कि कांग्रेस का कहना साफ किसान का कर्जा माफ। माफ नहीं हुआ तो 10 दिन के अंदर मुख्यमंत्री बदल देंगे। एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ। 26 लाख झूठे प्रमाण पत्र वितरित किए हैं, लेकिन सीएम नहीं बदला।

कमलनाथ Kamal Nath Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव दिग्विजय सिंह Digvijay Singh Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया CM Shivraj सीएम शिवराज