कैलाश मेघवाल BJP से निलंबित, बोले- CP जोशी और राठौड़ आयातित नेता, दोनों का जनसंघ और पार्टी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कैलाश मेघवाल BJP से निलंबित, बोले- CP जोशी और राठौड़ आयातित नेता, दोनों का जनसंघ और पार्टी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं

JAIPUR. राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल ने बुधवार, 13 सितंबर को बीजेपी के सीनियर लीडर्स को निशाना बनाया और उधर, पार्टी ने कैलाश मेघवाल को पर्टी से निलंबित कर दिया। प्रेस क्लब में आयोजित मीडिया से चर्चा में कैलाश मेघवाल ने पार्टी के नोटिस का जवाब देते हुए उसे सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा, मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है। मेघवाल ने कहा, बीजेपी में आयातित नेता हावी हैं। सीपी जोशी एनएसयूआई से आए हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जनता पार्टी से आए हैं। दोनों का ही जनसंघ और पार्टी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है।

'अर्जुनराम मेघवाल भ्रष्ट अफसर, केस चले तो सांसदी जा सकती है'

कैलाश मेघवाल ने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल भ्रष्ट अफसर रहे हैं। उद्योग सेवा से लेकर कलेक्टर रहने तक अर्जुन मेघवाल ने कई भ्रष्टाचार किए। चूरू में कलेक्टर रहते सैनिक विधवा के कोटे से हाउसिंग बोर्ड से गलत लोगों को जमीन आवंटित की। इसकी शिकायत हुई और एसीबी ने मामला दर्ज किया। इनकी दो बार जांच हुई, दबाव में एफआर पेश की। सेशन कोर्ट जज ने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि इस केस में दबाव बनाया जा रहा है। मेघवाल ने कहा, मैंने पीएम मोदी को भी अर्जुन मेघवाल को हटाने के लिए चिट्ठी लिखी है। अर्जुन मेघवाल ने चुनाव आयोग को झूठा एफिडेविट दिया, इनके खिलाफ केस चले, तो सांसदी जा सकती है।

ये भी पढ़ें...

राजस्थान हाईकोर्ट ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की 50 हजार भर्तियों पर लगाई रोक, विभाग से जवाब भी मांगा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को हटाने पीएम को पत्र भी लिखा- कैलाश मेघवाल

कैलाश मेघवाल ने फिर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर मैंने 27 अगस्त को भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि मैं प्रधानमंत्री से उनको मंत्रिमंडल से हटाने के लिए पत्र लिखूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिख दिया है, मुझे इसके लिए पार्टी ने नोटिस भी दिया था। भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते अर्जुनराम मेघवाल का प्रमोशन रोका गया था।

ये भी पढ़ें...

भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत, 12 घायल

'अर्जुनराम ने कलेक्टर रहते करोडों की घूस ली'

अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान से लोकसभा के सदस्य हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल हैं। कैलाश ने कहा कि यह चुनाव के वक्त पैसे लेकर टिकट दिलाने के कु-कृत्यों में भी रहे हैं। अर्जुनराम मेघवाल ने चूरू में कलेक्टर रहते हुए कई घोटाले में करोड़ों रुपए की रिश्वत खाई। इस भ्रष्ट मंत्री को निकालना चाहिए मंत्रिमंडल में से। पार्टी से निष्कासन पर विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा, पार्टी ने मुझे निष्कासित किया है, मैं इसका स्वागत करता हूं, मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी को हजारों वोटो से हराऊंगा।

Kailash Meghwal made notice public Kailash Meghwal suspended from BJP जयपुर समाचार राजस्थान न्यूज कैलास मेघवाल ने बीजेपी नेताओं पर किया हमला Jaipur News कैलाश मेघवाल ने नोटिस सार्वजनिक किया Rajasthan News कैलाश मेघवाल बीजेपी से निलंबित Kailash Meghwal attacked BJP leaders