मप्र में अफसरों की सूची बनवा रहे कमलनाथ, सज्जन बोले- बीजेपी के हथियार बन काम करने वालों का क्या करना है तय करेंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र में अफसरों की सूची बनवा रहे कमलनाथ, सज्जन बोले- बीजेपी के हथियार बन काम करने वालों का क्या करना है तय करेंगे

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब हार-जीत के गणित लगने लगे हैं। MP कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची बनवा रहे हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि BJP का हथियार बनकर काम करने वाले कर्मचारी भी लोकतंत्र के हत्यारे हैं।

सज्जन सिंह ने किया कांग्रेस की जीत का दावा

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रणनीति बनाएंगे कि इनके साथ कैसा व्यवहार हो, कहां पद स्थापना की जाए। भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वर्मा ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कैलाश विजयवर्गीय को सलाह भी दी थी कि टिकट वापस ले लें, मोदी और शाह आपसे बदला ले रहे हैं। सज्जन वर्मा सोनकच्छ (देवास) से कांग्रेस प्रत्याशी हैं।

BJP ने लोकतंत्र की हत्या की हैः सज्जन सिंह

सज्जन वर्मा ने कहा कि अफसरों-कर्मचारियों की सूची कमलनाथ के पास आती जा रही हैं। एक-दो दिन में सारे लोगों के नाम आ जाएंगे। अखिल भारतीय सेवा के अफसरों पर सबूतों के साथ DOPT (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) को जानकारी देकर कार्रवाई कराने के सवाल पर वर्मा ने कहा कि BJP ने लोकतंत्र की हत्या की है। PCC चीफ कमलनाथ रिपोर्ट देखेने के बाद कोर ग्रुप के साथ मंथन कर निर्णय लेंगे कि क्या किया जाना है।

शिवराज को तो नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाएंगे

वर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थर्ड पोजिशन पर रहने वाले हैं। यह हमारी रिपोर्ट कह रही है। विजयवर्गीय ने सलाह नहीं मानी। कल पोलिंग में उनके टेबल पर बूथ कार्यकर्ता नहीं थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी चुनाव फंसा है। इन्हें तो नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाएंगे। पिछली बार भी नहीं बनाया था। PM मोदी और केंद्रीय मंत्री शाह इन्हें डंप कर देंगे।

मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो सरकार बदलती है

मध्यप्रदेश के चुनाव में महिलाओं का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और लाड़ली बहना योजना से असर पड़ने के सवाल पर वर्मा ने कहा कि योजना बेअसर रहेगी। जब मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो सरकार बदलती है। लाड़ली बहना योजना से कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है। किसानों की जेब काटने का काम शिवराज की सरकार ने किया है। भारत में 70 प्रतिशत आबादी गांव में है। शिवराज सरकार एक सीजन में किसानों की जेब से 35 हजार निकालकर महिला को 15 हजार रुपए दे रहे हैं।

MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मप्र विधानसभा चुनाव now the mathematics of victory and defeat Kamal Nath is preparing the list of officers Sajjan said that employees have become weapons of BJP अब हार-जीत के गणित अफसरों की सूची बनवा रहे कमलनाथ सज्जन बोले बीजेपी के हथियार बने कर्मचारी