कमलनाथ ने कहा कुछ पत्रकार इंदौर प्रोग्राम बिगाड़ना चाहते थे उन्हें हटाकर गलत नहीं किया, बोले- भ्रष्टाचार वाली योजनाएं बंद करेंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कमलनाथ ने कहा कुछ पत्रकार इंदौर प्रोग्राम बिगाड़ना चाहते थे उन्हें हटाकर गलत नहीं किया, बोले- भ्रष्टाचार वाली योजनाएं बंद करेंगे

BHOPAL. भोपाल में तेली, राठौर समाज के सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार की योजनाएं बंद करने के आरोपों पर मीडिया से चर्चा में कहा, बीजेपी की जिन योजनाओं में भ्रष्टाचार है उन्हें हम बंद करेंगे। मैंने पहले भी बंद की थीं। इनकी संबल योजना में कितना भ्रष्टाचार था मैंने बंद नहीं किया। मैंने कहा था 100 यूनिट सौ रुपए में बिजली मिलेगी। अंबानी, अडानी का सौ यूनिट आएगा तो उनसे भी 100 रुपए लेंगे। मैंने कौन सी चीज बंद की। मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं। जहां भ्रष्टाचार था वो बंद किया था। आगे भी करेंगे।

4000 से ज्यादा लोगों ने टिकट की दावेदारी की है

कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कमलनाथ ने कहा- सूची आती रहेगी। हमारी कल दिल्ली में मीटिंग है। आज का जमाना सोशल मीडिया का है सभी को आज सारी जानकारी घर बैठे ही मिल जाती है। हम सर्वे भी कराते हैं, कौन कितने पानी में है पता चल जाता है। कमलनाथ ने कहा- 4000 से ज्यादा लोगों ने दावेदारी की है। उनमें से सब कहते हैं हम जीतने वाले हैं। लेकिन, क्या अपना वार्ड जीता है? गांव जीता है? यह सवाल है और मैं चुनाव को अच्छे से समझता हूं।

यह खबर भी पढ़ें

'गांव के गुगल हैं कोटवार', सीएम की घोषणा- सरकार देगी फ्री सिम और रिचार्ज, कोटवारों का मानदेय बढ़ाया

दावेदारी के लिए नारेबाजी करना गलत नहीं

पवई, राजनगर में जनाक्रोश यात्रा में हुए विवादों पर कमलनाथ ने कहा कि सब अपनी दावेदारी को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इसमें कौन सी गलत बात हो गई? इसमें कुछ गलत नहीं। निवाड़ी की जन आशीर्वाद यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष पर हमले की खबरों को लेकर कमलनाथ ने कहा- ये सब बहुत सारी जगह हो रहा है। लेकिन, मीडिया भी कुछ नहीं छाप रहा। कल मैं कवि सम्मेलन में था। तो कवियों ने कहा कि मीडिया का काम हम कर रहे हैं। यह बात भी सही है। जहां विरोध होता है। वह कोई नहीं छापता है। सब जगह भयंकर विरोध हो रहा है। लोग हंस रहे हैं मजाक उड़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

पेंच बांध प्रभावित हजारों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया जल सत्याग्रह, प्रदेश सरकार से नहीं मिल रही मदद, किसान परेशान

दिग्विजय सिंह ने अपनी फोटो के लिए खुद मना किया

जन आक्रोश यात्रा में शामिल ना होने के आरोपों पर कमलनाथ ने कहा- मैं छिंदवाड़ा होकर होकर आ रहा हूं। दिग्विजय सिंह परसों जा रहे हैं। सब लोग जा रहे हैं। हमने अपने सात लोगों की टीम बनाई है वो सब कर रहे हैं। पोस्टर से दिग्विजय सिंह की फोटो हटाने पर कमलनाथ ने कहा- दिग्विजय सिंह ने खुद कहा था कि मेरे फोटो मत रखना अगर वो चाहते हैं कि उनका नाम और फोटो ना हो तो उनकी बात तो माननी पड़ेगी। कमलनाथ ने धार में प्रियंका गांधी की सभा को लेकर कहा -प्रियंका जी की कार्यक्रम बना रहे हैं। राहुल जी, खड़गे जी, सबके सबके प्रोग्राम बनेंगे।

ये भी पढ़ें...

इंदौर में विधानसभा टिकट के लिए पहली बार समाज का खुला विज्ञापन, अग्रवाल समाज ने विधानसभा एक, तीन, पांच और महू से दिखाया दावा

इंदौर में कुछ पत्रकारों की धमकी मैं कैसे सहन करता

इंदौर में हुई घटना पर कमलनाथ ने कहा- कल मातंग समाज की बैठक थी।15 पत्रकार सामने आकर खड़े हो गए। मैंने हाथ जोड़कर कहा इनके कार्यक्रम में अड़चन मत पैदा कीजिए। लेकिन 15-16 लोग थे और वो बोले हम तो नहीं हटेंगे। तो मैंने कहा आप मुझे धमकी दे रहे हैं। यह रिकॉर्ड की बात है तो उन्होंने कहा हम नहीं हटेंगे। फिर मैंने कहा कि फिर मैं आपको हटवाऊंगा। मैंने क्या गलत किया? अगर पत्रकार ही अनुशासन में ना रहे। जिनका कार्यक्रम है उसको खराब करना चाहे तो उसे कैसे बर्दाश्त कर लूं।

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी न्यूज कमलनाथ Kamal Nath journalist wanted to spoil Indore program hence removed will stop corruption schemes पत्रकार इंदौर प्रोग्राम बिगाड़ना चाहते थे इसलिए हटाया भ्रष्टाचार वाली योजनाएं बंद करेंगे