कमलनाथ का बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी करवा रही उल्टा सर्वे, जो कम वोट से हारे उसे दे रही टिकट, इस नाटक का गिरने वाला है पर्दा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कमलनाथ का बीजेपी पर तंज, कहा- बीजेपी करवा रही उल्टा सर्वे, जो कम वोट से हारे उसे दे रही टिकट, इस नाटक का गिरने वाला है पर्दा

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाला है। मप्र में विधानसभा चुनाव पास आते ही दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सियासी जमावट में जुट गए हैं। दोनों ही दलों की जनता को लुभाने की कोशिशें जारी हैं। साथ ही दोनों ही राजनीतिक दलों में वार-पलटवार का दौर भी जारी है। इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना

दरअसल कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मप्र की जनता के बीच अब ये बात हास्य-उपहास का विषय बन गई है कि बीजेपी एक ऐसा उल्टा सर्वेक्षण करवा रही है, जिससे ये मालूम पड़े कि कौन सा भाजपाई प्रत्याशी सबसे कम वोट से हारेगा, तो फिर उसे ही टिकट दिया जाए, जिससे डबल इंजन का डबल अपमान थोड़ा कम हो सके।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकायुक्त ने आरोपी को लौटाए 22 लाख रुपए नकद और 45 लाख का सोना, करोड़पति निकला था रिटायर्ड स्टोर कीपर

कमलनाथ ने ली चुटकी

कमलनाथ ने आगे ट्वीट में लिखा- मप्र की जनता के बीच ये बात भी चर्चा का विषय है कि मप्र का जो भी वरिष्ठ भाजपाई कल को दिल्ली के दावेदारों को चुनौती दे सकता है, उसको इसी विधानसभा में निपटाने की तैयारी है। इसलिए इस शर्तिया हारे हुए विधानसभा चुनाव में ही उसे लड़वाकर और हरवाकर उसकी चुनौती को खत्म करने की रणनीति का खेल खेला जा रहा है। बीजेपी के मंच प्रहसन-एकांकी के मंच जैसे बन गए हैं, जिसमें ना कथा सच्ची है, ना पात्र-अभिनय लेकिन नाटकीयता भरपूर है। बीजेपी के नाटक का पर्दा गिरने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें...

उज्जैन में महाकाल का गर्भगृह फिलहाल बंद ही रहेगा, मंदिर समिति की बैठक में गर्भगृह खोलने पर नहीं हुआ कोई विचार

MP News कमलनाथ कमलनाथ का BJP पर बड़ा हमला MP Assembly Elections 2023 Kamal Nath's big attack on BJP CM Shivraj Singh Chauhan Kamal Nath सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023