मप्र की लाड़ली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 1250 रुपए, सरकार ने जारी किए आदेश, अक्टूबर से खाते में बढ़कर आएंगे 250 रुपए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र की लाड़ली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 1250 रुपए, सरकार ने जारी किए आदेश, अक्टूबर से खाते में बढ़कर आएंगे 250 रुपए

BHOPAL. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बहनों के लिए शुरू की लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 1000/- रुपए से 1250/- रुपए कर दिया है। अब लाड़ली बहनों के हर महीने बढ़ी हुई राशि मिलेगी, यानि अक्टूबर से लाड़ली बहनों के खातों में 1000/- रुपए नहीं 1250/- रुपए आएंगे।

खातों में हर महीने पैसे पहुंचने से खुश हैं महिलाएं

महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की गरीब महिलाओं के चेहरे खिला दिए हैं। अब बहनें अपनी जरूरत की चीजों खुद ही खरीद पाएंगीं। उनके खाते में आने वाले 1000/- रुपए जो अब 1250/- हो गए हैं जो उनकी घर की जरूरत तो कभी उनकी खरीदारी में मदद करते हैं।

लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री ने की थी ये घोषणा

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब योजना की घोषणा की थी तब उन्होंने हर महीने 1000/- रुपए देने का वादा किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने ऐलान किया कि हम 1000/- रुपए पर नहीं रुकेंगे इसे धीरे-धीरे 3000/- रुपए महीना पर ले जाएंगे।

अक्टूबर से हर महीने खातों में आएंगे 1250/- रुपए

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में हर महीने 1000/- रुपए देने की घोषणा की थी। जिसे बढ़ाकर उन्होंने राखी पर 1250/- कर दिया और राखी से पहले 27 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250/- रुपए और ट्रांसफर कर दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पैसों का इंतजाम हो रहा है इसलिए सितंबर में 1000/- रुपए आएंगे, लेकिन अक्टूबर से हर महीने 1250/- रुपए खाते में आएंगे। अब इसका आदेश सरकार ने जारी कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ें

मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, पार्टी 1 लाख घरों में बांटेगी गंगाजल, बोतल पर कमलनाथ का स्टिकर

ऐसा रहेगा 1000/- रुपए से 3000/- रुपए तक का गणित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों के दौरान राशि को 1000/- रुपए से 3000/- करने की स्टेप समझाते हैं, वे कहते हैं जैसे-जैसे पैसों की व्यवस्था होती जाएगी राशि बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से हर महीने 1250/- रुपए मिलेंगे फिर जब पैसों की व्यवस्था हो जाएगी तो ये राशि बढ़कर 1500/- रुपए हो जाएगी फिर धीरे-धीरे बढ़कर 1750/- रुपए, 2000/- रुपए, 2250/- रुपए, 2500/- रुपए फिर ये राशि बढ़कर 3000/- रुपए हो जाएगी।

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना Ladli Brahmin Yojana sisters will get Rs 1250 every month government issued orders Rs 250 will come to the account from October बहनों को हर महीने मिलेंगे 1250 रुपए सरकार ने जारी किए आदेश अक्टूबर से खाते में आएंगे 250 रुपए