राजस्थान में दावा था जल्द घोषित किए जाएंगे प्रत्याशी, सारी कवायद धरी की धरी, सर्वे रिपोर्ट और मंथन के बाद भी अटकी लिस्ट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में दावा था जल्द घोषित किए जाएंगे प्रत्याशी, सारी कवायद धरी की धरी, सर्वे रिपोर्ट और मंथन के बाद भी अटकी लिस्ट

JAIPUR. मध्यप्रदेश ही नहीं राजस्थान में भी कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में काफी सुस्त है। यहां तो दावा किया जा रहा था कि पार्टी अपनी परंपरा तोड़ते हुए सितंबर महीने में ही उम्मीदवार घोषित कर देगी। साल भर से तैयारी भी चल रही थी, लेकिन चुनाव का ऐलान होने के बाद भी कांग्रेस की ओर से महज तारीखें और संभावनाएं ही बताई जा रही हैं।

तारीख पर तारीख

कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में जल्द प्रत्याशियों की घोषणा का दावा किया था लेकिन सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद भी कोई नतीजा सामने निकलकर नहीं आया। वर्तमान में 18 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल पार्टी ने संगठन, मुख्यमंत्री और प्रभारी स्तर पर कई सर्वे कराए थे और विडंबना यह है कि हर सर्वे के रिजल्ट जुदा-जुदा निकले। रायशुमारी में भी ले देकर वही पुराने नाम सामने आने पर प्रत्याशियों के चयन में एकराय नहीं बन पाई है।

ये खबर भी पढ़ें...

चुनावी राजनीति में बढ़ता पैसे का दखल, जिसको मिला धनपतियों का साथ उसकी बनी सरकार, 3 चुनावों में 3 राज्यों में यही रहा ट्रेंड

सीएम गहलोत बोले- पहली सूची 18 तक

सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि 18 अक्टूबर तक आ जाएगी। जबकि उदयपुर चिंतन शिविर में संकल्प लिया गया था कि पार्टी के 50 फीसदी प्रत्याशी और पदाधिकारी 50 साल की उम्र से कम के होंगे। रायपुर अधिवेशन में तय हुआ कि संगठन और चुनाव में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सीएम अशोक गहलोत ने 3 माह पहले प्रत्याशियों की सूची जारी करने का भी दावा किया था।

अपने ही प्लान को नहीं कर पाए एग्सिक्यूट

कहां तो दावा था कि सितंबर के पहले हफ्ते में प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे लेकिन पार्टी सितंबर के पहले हफ्ते में दावेदारों की स्क्रूटनी तक शुरु नहीं कर पाई थी। पैनल बनाने में भी देरी हुई। अक्टूबर का दूसरा हफ्ता खत्म होने जा रहा है और सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि मंथन तो अब शुरु हुआ है।



not in CWC CWC में भी नहीं निकला नतीजा प्रत्याशी चयन में लेट अपने ही प्लान से भटके the result was not found राजस्थान न्यूज़ late in candidate selection Wandering from his own plan Rajasthan News