वोटिंग की तरह अब काउंटिंग की भी समीक्षा करेंगे कमलनाथ, भोपाल से रखेंगे काउंटिंग पर नजर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
वोटिंग की तरह अब काउंटिंग की भी समीक्षा करेंगे कमलनाथ, भोपाल से रखेंगे काउंटिंग पर नजर

BHOPAL. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ वोटिंग के बाद अब काउंटिंग की भी समीक्षा करेंगे। इसे लेकर कमलनाथ काफी अलर्ट हैं। वोटिंग की समीक्षा के लिए कमलनाथ 2 और 3 दिसंबर को खास तौर से भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में ही रहेंगे और काउंटिंग की तैयारी पर नजर रखेंगे। यहां बता दें, मध्यप्रदेश सभी 230 विधानसभा सीट्स पर 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

मतगणना के दिन कांग्रेस मुख्याल में रहेंगे कमलनाथ

मतगणना को लेकर भी पीसीसी चीफ कमलनाथ अलर्ट हैं। बताया जा रहा है कि कमलनाथ दो दिसंबर को भोपाल आकर रात को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जबकि तीन दिसंबर की सुबह कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच जाएंगे। जहां वो दिन भर प्रदेश भर से आने वाले चुनाव परिणामों और नतीजों की समीक्षा करेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कानूनी विशेषज्ञ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे।

कमलनाथ की सीनियर नेताओं से अपील

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपील की है कि वे तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना से पहले भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहुंचें। इधर, कांग्रेस काउंटिंग से पहले अपने सभी 230 प्रत्याशी और एजेंट्स को मतगणना की स्पेशल ट्रेनिंग दे चुकी है। चार दिन पहले सभी प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया गया था। यहां दो शिफ्टों में प्रत्याशियों की ट्रेनिंग हुई थी।

सभी प्रत्याशियों की स्पेशल ट्रेनिंग हुई

पहली शिफ्ट में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेस प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी गई, जबकि दूसरी शिफ्ट में इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी गई। सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों की स्पेशल ट्रेनिंग में उन्हें तीन दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी संभावित गड़बड़ी को रोकने के टिप्स दिए गए थे। साथ ही उन्हें बताया गया कि किस तरह काउंटिंग के दौरान मतगणना केन्द्रों पर क्या सावधानी बरतनी है।

former CM Kamal Nath पूर्व सीएम कमलनाथ Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Kamal Nath will keep an eye on counting counting on December 3 काउंटिंग पर नजर रखेंगें कमलनाथ काउंटिंग 3 दिसंबर को