BHOPAL. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को एक और सौगात दी है। बता दें कि पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मऊगंज के 53वें जिले बनने के बाद अब पांढुर्णा और मैहर को मिलाकर प्रदेश में 55 जिले हो जाएंगे।
सीएम ने वर्चुअली की घोषणा
सीएम ने भोपाल स्थित निवास कार्यालय से वर्चुअली संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह मैहर आकर ही यह घोषणा चाहते थे, लेकिन केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के मंडला और श्योपुर आगमन के कारण वह मैहर नहीं आ सके।
ये खबर भी पढ़ें...
पहले हुई थी घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, और गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिए गए। बता दें कि पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा। मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बनेगा।
इसी साल बना था 53वां जिला
इसी साल प्रदेश का 53वां जिला मऊगंज बनाया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चार मार्च को मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद 15 अगस्त को यह जिला अस्तित्व में आ गया था।
ये खबर भी पढ़ें...