मध्यप्रदेश में अब होंगे 55 जिले, CM शिवराज ने पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के दिए आदेश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में अब होंगे 55 जिले, CM शिवराज ने पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के दिए आदेश

BHOPAL. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को एक और सौगात दी है। बता दें कि पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मऊगंज के 53वें जिले बनने के बाद अब पांढुर्णा और मैहर को मिलाकर प्रदेश में 55 जिले हो जाएंगे।

सीएम ने वर्चुअली की घोषणा

सीएम ने भोपाल स्थित निवास कार्यालय से वर्चुअली संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह मैहर आकर ही यह घोषणा चाहते थे, लेकिन केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के मंडला और श्योपुर आगमन के कारण वह मैहर नहीं आ सके।

ये खबर भी पढ़ें...

प्रियंका गांधी ने मोदी पर किए चुन-चुन कर हमले, बोलीं- नेता कोई भी भगवान नहीं होता, 18 साल में हुए 250 से ज्यादा घोटाले

WhatsApp Image 2023-10-05 at 11.49.16 AM.jpeg


WhatsApp Image 2023-10-05 at 11.30.12 AM.jpeg



पहले हुई थी घोषणा

सीएम शिवराज सिंह चौहान पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, और गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिए गए। बता दें कि पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा। मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बनेगा।

इसी साल बना था 53वां जिला

इसी साल प्रदेश का 53वां जिला मऊगंज बनाया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चार मार्च को मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद 15 अगस्त को यह जिला अस्तित्व में आ गया था।

ये खबर भी पढ़ें...

हाथों में संविधान, इस्तीफा मंजूर की मांग लेकर भोपाल पहुंचने वाली हैं निशा बांगरे, विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं डिप्टी कलेक्टर

55th district of Madhya Pradesh now there will be 55 districts in Madhya Pradesh orders to make Pandhurna and Maihar districts 55 districts of Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan मध्यप्रदेश का 53वां जिला मध्यप्रदेश का 55वां जिला सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में अब 55 जिले होंगे पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश मध्यप्रदेश के 55 जिले 53rd district of Madhya Pradesh