विधानसभा चुनाव के लिए आप ने मेयर रानी को सिंगरौली से बनाया प्रत्याशी, MP में आम आदमी पार्टी बड़ा खेला करने को तैयार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव के लिए आप ने मेयर रानी को सिंगरौली से बनाया प्रत्याशी, MP में आम आदमी पार्टी बड़ा खेला करने को तैयार

BHOPAL. आम आदमी पार्टी (AAP) ने रानी अग्रवाल को सिंगरौली विधानसभा सीट से आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि रानी अग्रवाल सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की महापौर भी हैं। साथ ही रानी एमपी में आप की प्रदेश अध्यक्ष हैं और अब पार्टी ने उन्हें मध्यप्रदेश के चुनाव में भी पार्टी की उपस्थिति दर्ज करवाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए सिंगरौली से प्रत्याशी बनाया है। वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप अब तक कुल 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

WhatsApp Image 2023-10-23 at 2.35.31 AM.jpeg

रानी ने जताया केजरीवाल का आभार

आम आदमी पार्टी ने रानी को सिंगरौली विधानसभा सीट से आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद रानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी का बहुत-बहुत आभार एक बार फिर से मुझमें विश्वास रखने और इस बार एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए। साथ ही मध्यप्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों को भी आभार जिन्होंने अपने आशीर्वाद और प्यार से मुझे सपोर्ट किया।

पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह बीजेपी छोड़ बसपा में आए

बता दें कि पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने बीजेपी के सभी पदों से आज इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जॉइन कर ली है। वे अपने बेटे राकेश सिंह के लिए मुरैना से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने यहां से रघुराज कंसाना को मौका दिया है। कंसाना 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ BJP जॉइन कर ली थी। वहीं रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह मुरैना से बसपा प्रत्याशी हैं।

यह खबर भी पढ़े..

टिकट नहीं मिलने से नाराज चांदनी भारद्वाज ने छोड़ी BJP, थामा JCCJ का दामन, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप




Aam Aadmi Party आम आदमी पार्टी Rani Agarwal became aap candidate from Singrauli AAP party big role in MP Rani Agarwal will contest elections from Singrauli रानी अग्रवाल बनी सिंगरौली से प्रत्याशी एमपी में आप पार्टी का अहम रोल रानी अग्रवाल सिंगरौली से चुनाव लड़ेंगी