चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें 15 हजार से ज्यादा, सबसे ज्यादा जयपुर की शिकायतें

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें 15 हजार से ज्यादा, सबसे ज्यादा जयपुर की शिकायतें

JAIPUR. चुनाव आयोग ने बिना पक्षपात चुनाव संपन्न कराने और नागरिकों के लिए मतदान संबंधी जानकारी और सहूलियत के लिए सी-विजिल ऐप की शुरुआत इन चुनावों से की थी। नागरिकों को यह भी इत्तिला दी गई थी कि आचार संहिता का उल्लंघन होता पाए जाने पर वे इस ऐप के मार्फत शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। चुनाव आयोग की इस पहल का फीडबैक भी अच्छा खासा रहा है। राजस्थान में इस ऐप पर अब तक 15 हजार से ज्यादा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं।

100 मिनिट में शिकायतों का निराकरण भी हुआ

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन की जो भी शिकायतें सी-विजिल एप पर मिल रही हैं, उन पर यथासभंव सौ मिनट की तय समयसीमा में ही कार्रवाई कर उनका निस्तारण किया जा रहा है। सी विजिल के माध्यम से रविवार की स्थिति में कुल 15,222 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से सही पाई गई 5,757 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया गया है। शेष रही 8 शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है।

जयपुर रहा अव्वल, टोंक दूसरे स्थान पर

जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 2310 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें सही पायी गयी 908 शिकायतों में अधिकांश का निराकरण कर दिया है। शेष रही 2 शिकायतों पर जांच और निर्णय की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह टोंक में 1334 में शिकायतों में से 817 शिकायतें सही पायी गयी और सभी का निस्तारण कर दिय गया। कोट में 1303 में से 751 शिकायतें सही पायी गयी। अलपर में 1214 में से 161 शिकायतें सही पायी गयी एवं सभी का निस्तारण कर दिया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन विभाग के स्तर पर हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। सी- विजिल एप के माध्यम से निगरानी कार्य में नागरिकों की सहभागिता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक मौके से शिकायतों के फोटो एवं वीडियो आदि साक्ष्य भेजकर सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।

फेक कंप्लेंट की भी बाढ़ 15 हजार से ज्यादा मिली शिकायतें सी-विजिल ऐप Jaipur tops in complaints flood of fake complaints also more than 15 thousand complaints received C-Vigil app राजस्थान न्यूज Rajasthan News जयपुर रहा शिकायतों में अव्वल