/sootr/media/post_banners/db47133a758c4c90afc7213d9580d30d1dde061522c8468b2cd4ea514e27f378.jpg)
JAIPUR. विधानसभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के 'सी विजिल' एप पर हर रोज लगभग पांच सौ शिकायतें मिल रही हैं। पिछले 6 दिन में प्रदेशभर में एक लाख 35 हजार 819 लोगों ने सी विजिल एप डाउनलोड किया है।
पांच दिनों में 3427 शिकायतें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के महज 120 घंटे में प्रदेश भर से 3 हजार 427 (Vedio 132, Audio 332 & Picture 2963) से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 610 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। आठ शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स ने निर्णय के लिए लंबित की हैं। सी विजिल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें 467 जयपुर जिले से प्राप्त हुईं। वहीं सबसे ज्यादा कार्यवाही भी जयपुर जिले के रिटर्निंग आफिसर्स ने की। यहां 122 शिकायतों का निस्तारण किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया एप इन सभी खाइयों को पाटने का काम कर रहा है।
आचार संहित उल्लंघन
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मनोहरपुर नगरपालिका क्षेत्र में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर आचार संहित उल्लंघन की शिकायत मिली, जिस पर शाहपुरा एफएसटी ने सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक यानि 50 मिनट से भी कम समय में कार्रवाई की। इसी तरह माउंट आबू के पास डूंडई मोड़ पर अवैध शराब के परिवहन की शिकायत मिली, जिस पर पिंडवाड़ा फ्लाइंग दस्ते ने 88 मिनट में कार्रवाई कर शराब को जब्त कर एफआईआर दर्ज की। उदयपुर के रिषभदेव में शिलान्यास पट्टिका के मामले में आचार संहिंता के उल्लंघन की शिकायत शाम 5 बजकर 35 मिनट पर प्राप्त हुई जिस पर 6 बजकर 14 मिनट यानि रिकॉर्ड 39 मिनट में कार्रवाई कर दी गई।
कैसे काम करता है सी-विजिल
'सी-विजिल' किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस एप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है। सौ मिनट की समय सीमा में अधिकारीगण समस्या का निस्तारण करेंगे। इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति एन्ड्रॉयड आधारित ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।