उज्जैन की बड़नगर सीट से कांग्रेस ने काटा टिकट तो भड़के मुरली मोरवाल, कांग्रेस को दी खुली धमकी, कह दी ये बड़ी बात

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
उज्जैन की बड़नगर सीट से कांग्रेस ने काटा टिकट तो भड़के मुरली मोरवाल, कांग्रेस को दी खुली धमकी, कह दी ये बड़ी बात

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने लगभग सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के बाद इन दलों के वे नेता जिनका टिकट कट गया है, वे बगावत और विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। उज्जैन जिले की बड़नगर सीट पर कांग्रेस में कलह सामने आई है। इस सीट पर दावेदारी कर रहे मुरली मोरवाल ने कांग्रेस को खुली धमकी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा है कि यदि इस बार कांग्रेस को मध्यप्रदेश में सरकार बनानी हो तो उसे बड़नगर सीट को लेकर अपना फैसला बदलना होगा।

कांग्रेस ने मुझे ये इनाम दिया

कांग्रेस ने बड़नगर से इस बार राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है। इससे मुरली मोरवाल बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मुझे करोड़ों रुपए के ऑफर थे, लेकिन मैंने वे ऑफर ठुकरा दिए। उन्होंने तंज कसते हुए सवाल पूछा कि क्या कांग्रेस ने मुझे इसी बात का इनाम दिया है ? मोरवाल ने अपने समर्थकों को एकजुट कर एक बैठक भी ली और प्रदेश कांग्रेस को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ये तो केवल ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।

ये खबर भी पढ़िए..

जबलपुर में पहले से ही थी बीजेपी कार्यालय में बवाल की तैयारी, जानिए जबरदस्त हंगामे की 5 वजह

'खामियाजा भुगतना होगा'

मुरली मोरवाल ने कहा कि जब वे अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरेंगे तो तीर कमान से निकल चुका होगा। छोड़ा गया तीर वापस नहीं आता और न ही वो रास्ता बदलता है। कांग्रेस ने बड़नगर को लेकर जो फैसला किया, वो यहां के कार्यकर्ताओं का अपमान है। मोरवाल ने कहा कि कांग्रेस को इसका खामियाजा आसपास की 10 सीटों पर भुगतना पड़ेगा।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Badnagar Assembly Seat Murli Morwal angry Murli threat to Congress Murli Morwal protest बड़नगर विधानसभा सीट मुरली मोरवाल नाराज मुरली की कांग्रेस को धमकी मुरली मोरवाल का विरोध प्रदर्शन