खालिस्तानी आतंकवाद मामले में 51 ठिकानों पर NIA का छापा, 6 राज्य घेरे में, राजस्थान के 13, पंजाब के 31 ठिकानों पर कार्रवाई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
खालिस्तानी आतंकवाद मामले में 51 ठिकानों पर NIA का छापा, 6 राज्य घेरे में, राजस्थान के 13, पंजाब के 31 ठिकानों पर कार्रवाई

JAIPUR. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर के खिलाफ 51 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान एनआईए ने राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर कार्रवाई की है।

ये खबर भी पढें...

अमित शाह और जेपी नड्डा आज जयपुर दौरा, बीजेपी-संघ के नेताओं के साथ करेंगे बैठक, विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर होगी चर्चा

राजस्थान में 13 ठिकानों पर कार्रवाई

बता दें कि पंजाब में 31, राजस्थान में 13, हरियाणा में चार, उत्तराखंड में दो, दिल्ली-NCR में एक और यूपी में भी 1 जगह रेड डाली गई। दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण हो चुके हैं। जिस दौरान यह कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढें...

मणिपुर में हालात खराब, इंफाल में सैकड़ों छात्रों का विरोध प्रदर्शन, 34 घायल, मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पांच दिनों के लिए रोक

खालिस्तानी आतंकवादी मामला क्या था?

2016 के बाद पंजाब में सिखों, हिंदुओं और ईसाइयों की हत्याएं की गईं थीं। इसमें खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर समेत भगत सिंह बराड़, पैरी दुलाई, अर्श डल्ला, लखबीर लांडा का हाथ था। 18 जून 2023 को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच विवाद पैदा हुआ।

हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर की गई थी हत्या

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर की प्लानिंग बड़े स्तर पर की गई थी। इसमें करीब छह लोग और दो कारें शामिल थीं। निज्जर की 18 जून 2023 में कनाडा में हत्या कर दी गई थी। उस समय निज्जर एक कार में थी, जिस दौरान उस पर गोलीबारी की गई था। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस मामले में जांच की थी।

पंजाब में ड्रग्स तस्करी

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर सहित उसके साथियों का पंजाब में ड्रग्स तस्करी के पीछे हाथ है। ड्रग्स तस्करी से कमाए धन का एक बड़ा हिस्सा कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों को जाता है और इसका इस्तेमाल वह आतंक को बढ़ावा देने में कर रहे हैं। गैंगस्टर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशीले पदार्थ लाते हैं और उन्हें पूरे पंजाब में बेचते हैं।

ये खबर भी पढें...

महात्मा गांधी के परपोते की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, धर्म के आधार पर बच्चे की पिटाई नहीं क्वालिटी एजुकेशन की मिसाल

National Investigation Agency राष्ट्रीय जांच एजेंसी National Investigation Agency raid NIA raids 51 locations in Khalistani terrorism case Khalistani terrorism case NIA raids 13 locations in Rajasthan राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी खालिस्तानी आतंकवाद मामले में 51 ठिकानों पर NIA का छापा खालिस्तानी आतंकवाद मामला राजस्थान के 13 ठिकानों पर NIA का छापा