संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के लिए हाईप्रोफाइल बनी इंदौर विधानसभा एक में चुनाव के प्रचार में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच तल्खी बनी रही। इसी क्रम में अब वोटिंग के बाद भी विवाद जारी है। मामला स्ट्रांग रूम में बंद ईवीएम के बाहर निगरानी का है। इसके बाद कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी ओम बड़कुल की कार्यशैली पर भारी नाराजगी जाहिर की तब मंजूरी दी गई।
शुक्ला ने लगाए असहयोग और तानाशाही रवैए के आरोप
संजय शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी को 18 नवंबर को एक आवेदन स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने का दिया था। इसके लिए जिन्हें वह नियुक्त करना चाहते हैं इसकी डिटेल जानकारी, आधार कार्ड आदि आवेदन के साथ संलग्न किए थे लेकिन मंजूरी अभी तक जारी नहीं हुई। इस पर शुक्ला ने आरोप लगाए हैं कि मेरे विरुद्ध प्रशासन का यह तानाशाही और असहयोगात्मक रवैए की मैं निंदा करता हूं। शुक्ला के अधिवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि हम तो यहां तक रिटर्निंग अधिकारी को कह चुके हैं कि या तो मंजूरी दे दो या निरस्त कर दो आवेदन हमार क्यों ठंडे बस्ते में डाला हुआ है, लेकिन वह लगातार बहाने बना रहे हैं।
भड़के कलेक्टर फिर मिली मंजूरी
वहीं शुक्ला द्वारा इस मामले में जैसे ही ट्वीट किया गया और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को इस मामले में जानकारी मिली। सूत्रों के अनुसार इसके बाद कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी ओम बड़कुल की कार्यशैली पर भारी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने आननफानन में मंजूरी दी और शुक्ला को सूचित किया गया।
सबसे ज्यादा शिकायतें यहीं से मिली है
आईटी नोडल अधिकारी अतुल दुबे ने बताया कि सी विजिल एप पर सबसे ज्यादा शिकायतें इंदौर विधानसभा एक से ही आई है। जिले भर से 1468 शिकायतें एप पर मिली थी, जिसमें से अकेले इंदौर एक की 244 शिकायतें थी, वहीं इंदौर तीन से 128, और इंदौर पांच से 121 शिकायतें मिली थी। सबसे कम शिकायतें सांवेर क्षेत्र से केवल 22 मिली थी और इंदौर चार से 26 शिकायतें ही मिली थी। मुख्य तौर पर अवैध तौर पर पोस्टर, बैनर लगाने की शिकायतें थी।
लगातार चलता रहा एक नंबर में विवाद
इस चुनाव में इंदौर विधानसभा एक में सबसे ज्यादा विवाद चलते रहे। विजयवर्गीय ने शुक्ला पर गिफ्ट बांटने के आरोप लगाए तो शुक्ला ने भी यही आरोप उन पर लगाए। दोनों ही पक्षों से वीडियो जारी होते रहे। वोटिंग वाले दिन 17 नवंबर को भी दोनों के बीच सीधी हॉट टॉक हुई थी, जिसमें शुक्ला ने देपालपुर के बीजेपी नेता चिंटू वर्मा के इंदौर एक में उनके साथ घूमने पर आपत्ति ली लेकिन विजयवर्गीय ने कहा जाओ अपना करो।