इंदौर में संघ के पूर्व प्रचारकों की नई पार्टी ने 8 प्रत्याशी उतारे, इंदौर में बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय के सामने अभी घोषित नहीं

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में संघ के पूर्व प्रचारकों की नई पार्टी ने 8 प्रत्याशी उतारे, इंदौर में बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय के सामने अभी घोषित नहीं

संजय गुप्ता, INDORE. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पूर्व प्रचारकों द्वारा बनाई गई जनहित पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी शुक्रवार को जारी कर दी। उन्होंने आठ प्रत्याशी पहली सूची में उतारे हैं। इंदौर से विधानसभा चार और पांच से तो प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन पार्टी का फाउंडर मेंबर अभय जैन के इंदौर विधानसभा एक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने उतरने की मंशा अभी पूरी नहीं हुई है। उनका नाम अभी इस सूची में घोषित नहीं हुआ है। इस पर जैन ने कहा कि पार्टी अभी विचार कर रही है और आगे अभी और प्रत्याशी की सूची जारी होगी।

यह है सूची...

  • विधानसभा भिंड- शीतल सिंह भदौरिया
  • ग्वालियर दक्षिण- गोपाल जायसवाल
  • सतना- राहुल सिंह
  • मऊगंज- ददन प्रसाद मिश्र
  • सौसर- प्रदीप ठाकरे
  • कालापीपल- चंद्रशेखर पाटीदार
  • इंदौर चार- विजय दुबे
  • इंदौर पांच- डॉ. सुभाष बरोड

सभी उम्मीदवार आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं

जनहित पार्टी ने जो भी उम्मीदवार घोषित किए हैं सभी आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। सभी ने आरएसएस में सीधे या आरएसएस के प्रकल्पों में कई वर्षों तक कार्य किया है। इंदौर में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के संस्थापक अभय जैन ने कहा कि हम आरएसएस से कभी अलग नहीं हुए। हम पहले भी आरएसएस से जुड़े हुए थे और आज भी जुड़े हुए हैं। आरएसएस किसी भी एक पार्टी को अपनी पार्टी नहीं मानता। जो भी आरएसएस की विचारधारा को सपोर्ट करता है आरएसएस उसे स्वयं आगे बढ़ाता है।

इंदौर के दोनों प्रत्याशी...

डॉक्टर सुभाष बारोडः इंदौर में शासकीय डॉक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे लंबे समय तक आरएसएस में कई पदों पर रहे और बाद में भारत हितरक्षा के बैनर तले सामाजिक कार्य करते रहे। उन्होंने झाबुआ हिंदू संगम, अयोध्या राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिकाएं निभाई। वे इंदौर की पांच नंबर विभानसभा सीट से जनहित पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

विजय दुबेः इंदौर चार से विजय दुबे चुनाव लड़ रहे हैं। वे यहां के एक अस्पताल में मैनेजमेंट का कार्य देखते हैं। वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। वे भी आरएसएस के कार्य़कर्ता रह चुके हैं।

MP News इंदौर इंदौर में विजयवर्गीय के सामने अभी घोषित नहीं जनहित पार्टी ने 8 प्रत्याशी उतारे संघ के पूर्व प्रचारक की पार्टी not announced yet in front of Vijayvargiya in Indore एमपी न्यूज has fielded 8 candidates the party of former Sangh pracharak Indore Janhit Party